ब्रेकिंग न्यूज़मथुरा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्री में दिया गया राशन और बैग

तहसील मथुरा की ग्रामपंचायत शाहपुर चैनपुर उचित दर विक्रेता लक्ष्मी देवी जी के यहां आज दिनांक 05/08/2021/को प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न महोत्सव मनाया गया जिसके अंतर्गत सभी कार्ड धरको को प्रति यूनिट 5 कि ग्रा निशुल्क राशन व बैग वितरण किए गए साथ ही ग्राम पंचायत शाहपुर चैनपुर के प्रधान मुकेश सोलंकी व आगनवाड़ी वीना देवी व उचित दर विक्रेता लक्ष्मी देवी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला जिसमे उपस्थित डीलर प्रतिनिधि मनोज सिंह डीलर अनूप सिंह महावीर चंदेल श्याम सिंह जयहिंद नेत्रपाल केशव रज्जो व समस्त शाहपुर चैनपुर ब बेरुका के समस्त कार्ड धारको की उपस्थिति रहे