‘मैंने प्राइवेट पार्ट नहीं काटा’ पति के आरोप पर भड़की पत्नी। बोली दूसरी महिला से है पति के सम्बन्ध

पत्नी ने काट दिया पति का पति का प्राइवेट पार्ट।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली थाना इलाके में पति पत्नी के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने चाकू से पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। गम्भीर रूप से घायल शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। परिवार की तरफ से अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
इस मामले में पत्नी का आरोप है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है जिसका वह लगातार विरोध कर रही थी इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था और उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। उसने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का कहना है कि उसने अपने पति का लिंग नहीं काटा बल्कि उसने खुद ही इस घटना को अंजाम दिया है। उल्टा मेरे ऊपर ही आरोप लगा दिया है।
*पति का आरोप पत्नी ने काटा प्राइवेट पार्ट*
वहीं घायल युवक ने अपनी ही पत्नी पर किसी दूसरे लड़के से अवैध संबंधों का आरोप लगाया है, घायल का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला किया है इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
वहीं इस मामले में एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि चौकी इंचार्ज दतौली को इस प्रकार की सूचना मिली थी। जिसमें सक्रियता दिखाते हुए उनके द्वारा जांच की गई पीड़ित द्वारा पति पर आरोप लगाया लेकिन जब पत्नी से पूछताछ की गई तो पत्नी ने पति के ऊपर अपने आप से इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है तत्काल प्रभाव से मेडिकल के लिए घायल व्यक्ति को कानपुर रेफर किया गया है इस मामले में जांच जारी है।