मथुरावृन्दावन

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा कुंभ सेवा शिविर में ग्रामीण विप्र सम्मेलन का किया गया आयोजन, मथुरा के दसों ब्लॉकों से हजारों विप्रो ने आकर की अपनी सहभागिता।

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा कुंभ सेवा शिविर में आज ग्रामीण विप्र सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मथुरा के दसों ब्लॉकों से हजारों विप्रो ने आकर के अपनी सहभागिता की तथा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्राह्मणों को अपना देहा अभिमान छोड़ कर के समाज के लिए काम करना चाहिए और समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए तथा राष्ट्रीय मंत्री श्री विशन कौशिक ने कहा कि आज ब्राह्मण ब्राह्मणों को ही परास्त करने में लगे रहते हैं यदि ब्राह्मण ही ब्राह्मण का सहयोग करें तो उनको कोई परास्त नहीं कर सकता महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि गरीब ब्राह्मणों के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए सभा सहयोग करें एवं समाज में विधवा हुई लड़कियों का पुनर्विवाह के लिए अथवा उनके रोजगार के लिए सभा काम करें महासभा के नगर अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि ब्राह्मण स्वाभिमानी है तथा शास्त्र सम्मत कार्य करने वाला है ब्राह्मण सभी समाज को पथ प्रदर्शन कर आने वाला है रास्ता दिखाने वाला है और ग्रामीण अंचल के विप्रो को एक मंच पर लाने का कार्य सभा सदा ही करती रहेगी प्रांतीय अध्यक्ष और रमेश दत्त शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा प्रारंभ से ही सेवा के प्रकल्प को लेकर के कार्य करती चली आ रही है महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्षा श्रीमती दिग्विजय दीक्षित एवं नगर निगम उपसभापति पंडित राधा कृष्ण पाठक जी ने कहा कि जिस प्रकार से वृंदावन कुंभ में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने शिविर लगाकर सभी मित्रों को मंच प्रदान किया यह बहुत ही सराहनीय कार्य है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा श्री चेतन स्वरूप पाराशर नगर उपाध्यक्ष आचार्य यदुनंदन जी महामंडलेश्वर कृष्णानंद जी महाराज ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज हुकुमचंद तिवारी पुनीश कौशिक ईश्वर चंद रावत बाबा कर्म योगी जी बदन मिस्र कन्हैया लाल गोपी राम पाठक ललित पांडे महेश शुक्ला हीरालाल कटारा डॉ विनोद शर्मा धीरज लाल कटारा जेपी मिश्रा विराज प्रसाद रमेश चंद्र शर्मा ओल राजेश पाठक आशीष चतुर्वेदी आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close