अपराधधर्मब्रेकिंग न्यूज़

आगरा में वैलेंटाइन डे पर छात्राओं से अभद्रता: हिंदूवादी संगठनों ने पार्कों में पकड़े लड़के-लड़कियां, वीडियो बनाए

आगरा में वैलेंटाइन डे पर छात्र-छात्राओं के साथ अभद्रता के मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय बजरंग दल और हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर को शहर के पालीवाल पार्क में लड़के और लड़कियों को पकड़ लिया। उनके बैगों की तलाशी भी ली गई। बाद में पुलिस भी पहुंच गई। छात्राओं के घरवालों से फोन पर बात की। इसके बाद जाने दिया।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रामबाग, मेहताब बाग और अन्य पार्को में प्रेमी जोड़ों की जमकर खबर ली। स्कूल ड्रेस में पहुंचीं छात्राओं से अभद्रता की गई। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पालीवाल पार्क में कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति का पाठ पढ़ाया। इसके बाद पार्कों में प्रेमी जोड़ों की संख्या कम हो गई।

वैलेंटाइन के पुतले को फांसी देकर जताया था विरोध
राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को भी वैलेंटाइन डे के विरोध में प्रदर्शन किया। राजा मंडी चौराहे पर वैलेंटाइन के पुतले को प्रतीकात्मक फांसी लगाकर विरोध जताया। विभाग अध्यक्ष अवतार सिंह गिल ने कहा कि वैलेंटाइन डे हमारी संस्कृति को दूषित करने की कोशिश है।

दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एलान किया था कि अगर 14 फरवरी को पार्कों और रेस्टोरेंट में प्रेमी जोड़े मिले तो हिंदू रीति रिवाज से विवाह कराएगा। सोमवार सुबह से ही इन संगठनों के कार्यकर्ता पार्कों में घूमने लगे। इस दौरान कई जगहों पर लड़के और लड़कियों को पकड़ लिया। उनके साथ अभद्रता की गई।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close