ब्रेकिंग न्यूज़

बंदरों के बढ़ते आतंक के विरुद्ध बंदर पकड़ों अभियान चलाए जाने के लिये जनप्रतिनिधियों के आवास व कार्यालयों के बाहर किये जायेंगे प्रदर्शन। लोगों में भारी आक्रोश।

प्रकाशनार्थ

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

मथुरा। अराजनैतिक रचनात्मक संस्था जाग्रति ब्रज मण्डल द्वारा बन्दरो के बढ़ते आतंक के विरुद्ध बन्दर पकड़ो अभियान चलाये जाने के लिए जनप्रतिनिधियों के आवास और कार्यालयों पर नागरिक प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे। ये उदगार आज विकास बाजार गाँधी स्मारक पर विभिन्न वक्ताओं ने व्यक्त किये।
जाग्रति ब्रज मण्डल द्वारा आयोजित सांकेतिक धरना 3 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रशासन प्रतिनिधि बतौर बंगलीघाट चौकी प्रभारी विनय कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया। गंगा रानी चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित इस आयोजन में बढ़ी संख्या में पीड़ित व प्रभावित क्षेत्रों की महिलाये उपस्थित थी जिन्होंने बन्दरो से माँ, बहन, नागरिको के त्राही-त्राही करने की चर्चा की पूरा जीवन प्रभावित हो गया है, आस्था, शिक्षा, सफाई सामाजिक संपर्क और पेड़-पौधे सभी बन्दरो के आतंक की चपेट में है।
सांकेतिक धरने में पीड़ितों प्रभावितों के बीच विभिन्न संगठनों व क्षेत्रो के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति द्वारा उक्त समस्या के निदान की लड़ाई में समर्थन का वचन दिया।
ब्रज बचाओ की प्रमुख शिकायत थी कि नगर निगम प्रशासन ही नही खुद शासन स्तर पर भी इस समस्या को समूल हल करने का प्रयास नही हो रहा है। अस्पतालों में बन्दर काटे के इंजेक्शन नही मिलते है।
वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अशोक अग्रवाल, कॉमरेड शिवदत्त चतुर्वेदी, कॉमरेड गिरधारी लाल चतुर्वेदी, बाबुलनाथ चतुर्वेदी, डॉ धर्मराज सिंह, पंकज शास्त्री, परम् यमुना भक्त विजय चतुर्वेदी, वैध मनोज गौड़, रेनू उपाध्याय, पदमा चतुर्वेदी, प्रीति चतुर्वेदी आदि ने सांसद हेमामालिनी के मंकी सफारी के वादे पूर्ण न होने पर खेद जताया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक सदस्य नरेन्द्र एम. चतुर्वेदी ने किया इस मौके पर सुनील चतुर्वेदी, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, शालू अग्रवाल, गुलाब, अनुपमा, मीना (मीनू) बीना, हीरामणी, बाबुल यादव, अशोक शर्मा, वीनू शर्मा, माया अग्रवाल, रानी वर्मा, राधा वर्मा, आरती चतुर्वेदी, सरिता शर्मा, अभय, भारती, बालकृष्ण अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, मनोज पाठक, शैलेन्द्र गोयल, ममता आदि उपस्थित

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close