अपराधदेश

अंतरराष्ट्रीय भजन गायक व बेटों के खिलाफ दर्ज धोखाधडी के मुकदमे में बेटा गिरफतार, दमन दीव से किया गया एक गिरफतार, एक दर्जन लोगो के करोडो ठगी कर हुआ था फरार

अन्तर्राष्ट्ीय भजन गायक व बेटों के खिलाफ दर्ज धोखाधडी के मुकदमे में बेटा गिरफतार। दमन दीव से किया गया एक गिरफतार, एक दर्जन लोगो के करोडो ठगी कर हुआ था फरार
वृन्दावन में करोडों रूपये की ठगी कर फरार हुए व्यक्ति को वृन्दावन पुलिस गिरफतार कर जेल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक तिवारी पुत्र बनबारी शर्मा निवासी वृन्दावन बिजनिस में पैसा लगवाने के नाम पर व एक साल में पैसा दोगुना करने के नाम पर दर्जनों लोगो से करीब 20 करोड रूपये लेकर करीब 3 साल पहले फरार हो गया। विवेक तिवारी व बनबारी शर्मा की पैसे लेकर भाग जाने की सुनकर देनदारों के होष उड गयें। सभी देनदार अपने स्तर से उक्त दोनो को ढूढने का प्रयास करते रहे है। जब इन्हे ढूटने में सफलता हाथ नही लगी तों अन्त में थाना वृन्दावन में अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसमें अवधेष शर्मा , देवेष दीक्षित व सुजय सिंह ने व्यवसाय जमीन खरीद आदि के नाम पर पैसे ले लिये।
वृन्दावन में चर्चा है कि विवेक तिवारी पर लगभग एक दर्जन लोगो कें करीब 20 करोड रूपयें थें।जिन्होने आज तक रिपोर्ट भी दर्ज नही कराई। बस विवेक तिवारी के लौट कर आने का इन्तजार करते रहें। लोगों को विवेक तिवारी को इतनी मोटी रकम देने का कारण उसके पिता बनबारी शर्मा के विष्व विख्यात भजन गायक होना था। इतने बडे नाम से जुडा होने के कारण विवेक को फायदा मिला ओर लोग उसकी बातों पर भरोसा कर पैसे दे देते।
वृन्दावन कोतवाली प्रभारी शषिप्रकाष शर्मा ने बताया कि आरोपी विवेक तिवारी को तिरूपति रेजीडेन्सी आमली थाना सिलवास दादर नागर हवेली से गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close