देशराजनीती

भाजपा के पूर्व विधायक ने थाने पर काटा जमकर हंगामा, पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप, चुनाव मे शराब परोसने वालों को पैसे देकर छोड दिया। दो प्रत्याशी आये आमने सामने

भाजपा के पूर्व विधायक ने थाने पर काटा जमकर हंगामा, पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप, चुनाव मे शराब परोसने वालों को पैसे देकर छोड दिया। दो प्रत्याशी आये आमने सामने

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

 

पुलिस द्वारा पकड़ी शराब को छोड़ने की सूचना पर पूर्व बीजेपी बिधायक ने किया थाने पर हंगामा, रालोद ओर भाजपा जिला पंचायत सदस्य पद के समर्थक आये आमने सामने

राया त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर प्रत्याशी गठजोड़ में लगे है तो वही पंचायत चुनावों में बोटरो को लुभाने के लिए हरियाण व दिल्ली मार्का अवैध शराब मंगाई जा रही है। राया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 30 पेटी अवैध शराब के साथ 4 लोगो को 23 अप्रेल को गिरफतार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अप्रेल शाम को पुलिस ने आरोपीयों को जमानत पर छोड दिया। जब इस बात की जानकारी भाजपा के पूर्व विधायक चैधरी प्रणतपाल को हुई तो वे अपने समार्थकों के साथ राया थाना पहुच गये। थाने पहुचकर उन्होने आरोपीयों के छोड देने पर जमकर हंगामा काटा उन्होने पुलिस पर कई गम्भीर आरोप भी लगाये। पूर्व विधायक का कहना था कि पुलिस ने थाने में शराब माफियाओं की खूब आवभगत की है व मोटी रकम लेकर छोड दिया है। पकडे गये लोग रालोद प्रत्याशी मुकेश चैधरी के लोग है जो चुनावों में शराब परोसने के उददेश्य से हरियाणा व दिल्ली से लेकर आये थे। जिन्हे पुलिस ने सांठ गांठ कर छोड दिया है।

े राष्ट्रीय लोकदल समर्थित प्रत्याशी मुकेश चैधरी ने पत्रकार वार्ता में आरोपों केा जबाब देते हुए कहा कि मुझ पर बीजेपी के पूर्व बिधायक एव बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के पिता द्वारा लगाए गए सभी आरोप एक षड्यंत्र का हिस्सा है। मुकेश चैधरी ने पूर्व बीजेपी विधायक पर आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व बीजेपी बिधायक एव बीजेपी समर्थित प्रत्याशी द्वारा राष्ट्रीय लोकदल को बदनाम करने की साजिश के तहत पहले शराब भेजी फिर पुलिस द्वारा उसे पकड़वाकर जनता में उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश है। हम अपने प्रतिद्वंदियों की चाल को कभी कामयाब नही होने देंगे। जनता बीजेपी समर्थकों की झूंठी बातों से भलीभांति परिचित है अब जनता इनकी बातों में आने वाली नही है। बीजेपी समर्थित प्रत्याशी अपनी हार से बोखला कर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशियों को बदनाम करने पर तुली हुई है। जनता इन धोखे बाजो को भलीभांति जान चुकी है तथा भलीभांति बाकिफ है साथ ही राट्रीय लोकदल प्रत्याशी मुकेश चैधरी ने कहा जो लोग चुनाव से पूर्व झगड़े पर उतारू है वे चुनाव जीतने पर जनता के साथ कैसा व्यवहार रखेंगे जनता इन्हें बोट के रूप चोट दे। ये राष्ट्रीय लोकदल का जनता से निवेदन है। ऐसे प्रत्याशियों को न चुने जो जाती धर्म पर जनता का बंटवारा कर अपने हित साधने में लगे है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close