स्वास्थ्य

रक्त देकर बचाई है हजारों की जान, संगठन में है हजारों रक्त दाता

: *ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने मथुरा में हजारों लोगों को अब तक ब्लड देकर बचाई जान* *हजारों लोगों की अब तक ब्लड देकर जान बचाई* प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक / अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया हमारी समिति पिछले 9 वर्षों से किसी भी सरकारी गैर सरकारी सहायता के बिना निरंतर सक्रियता से सामाजिक कार्य कर रही है । जिसमें विशेषतः सड़क दुर्घटना में घायल और गंभीर बीमार लोगों के लिए रक्त उपलब्ध करवाने के लिए 1000 लोगों की फौज खड़ी की जिससे जरूरत पड़ने पर हम लोगों को रक्त उपलब्ध करवा सके समिति अब तक समिति ने हजोरो की संख्या में लोगों को जरूरत पडने पर रक्त उपलब्ध करवाया गया साथ ही समय समय पर *रक्तदान_शिविर:-* साल में कई बार समिति के द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं, जिसमे समिति के सभी सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर 24 घंटे ऑन कॉल रक्त देने के लिए टीम के सदस्य तत्पर रहते हैं अब तक हजारों लोगों की ब्लड देखकर जान बचाई गई है जो लोग रक्त देने आते हैं उनको उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट प्रदान किया जाता है l अकेले कोरोना काल में हर महीने रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए अब तक समिति द्वारा 400 यूनिट ब्लड उपलब्ध करवा चुकी है l *हेलमेट_वितरण:-* लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए अब तक समिति द्वारा 400 हेलमेट भेंट किये जा चुके है। जागरूकता अभियान कैम्प करना अभी तक समिति के द्वारा यातायात से संबंधित लोगों को विभिन्न तरह के जागरूकता कैंप आयोजित करते हुए एक लाख लोगों को यातायात नियमों के प्रति अभी तक समिति जागरूक कर चुकी है l *सरकारी विभागों को अपना सहयोग देना* लोगों को यातायात नियमों के प्रति उत्तर सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना साथ ही मथुरा जनपद में परिवहन विभाग मथुरा के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के साथ यातायात पुलिस के द्वारा नवंबर महीने में मनाया जाने वाला यातायात माह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में सहयोग देते हुए उन कार्यक्रमों का संचालन करना और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विभिन्न तरह के सेमिनार आयोजित करते हुए समिति की टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन विभिन्न जगहों पर करना रहा है l *विभिन्न त्योहारों पर विशेष अभियान चलाना है* साल में रक्षाबंधन ,दीपावली,क्रिसमस के पर्व पर समिति के द्वारा विशेष अभियान चलाकर ऐसे महिलाओं महिलाओं को पुरस्कृत किया गया है उन्होंने समाज के लिए विशेष योगदान दिया इस अभियान के माध्यम से हेलमेट सिलाई मशीन और नए कपड़े के साथ मिठाई समय-समय पर भेंट की जा चुकी है l फोटो परिचय : ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता रजि उत्तर प्रदेश संस्थापक : *ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने मथुरा में हजारों लोगों को अब तक ब्लड देकर बचाई जान* *हजारों लोगों की अब तक ब्लड देकर जान बचाई* प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक / अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया हमारी समिति पिछले 9 वर्षों से किसी भी सरकारी गैर सरकारी सहायता के बिना निरंतर सक्रियता से सामाजिक कार्य कर रही है । जिसमें विशेषतः सड़क दुर्घटना में घायल और गंभीर बीमार लोगों के लिए रक्त उपलब्ध करवाने के लिए 1000 लोगों की फौज खड़ी की जिससे जरूरत पड़ने पर हम लोगों को रक्त उपलब्ध करवा सके समिति अब तक समिति ने हजोरो की संख्या में लोगों को जरूरत पडने पर रक्त उपलब्ध करवाया गया साथ ही समय समय पर *रक्तदान_शिविर:-* साल में कई बार समिति के द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं, जिसमे समिति के सभी सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर 24 घंटे ऑन कॉल रक्त देने के लिए टीम के सदस्य तत्पर रहते हैं अब तक हजारों लोगों की ब्लड देखकर जान बचाई गई है जो लोग रक्त देने आते हैं उनको उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट प्रदान किया जाता है l अकेले कोरोना काल में हर महीने रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए अब तक समिति द्वारा 400 यूनिट ब्लड उपलब्ध करवा चुकी है l *हेलमेट_वितरण:-* लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए अब तक समिति द्वारा 400 हेलमेट भेंट किये जा चुके है। जागरूकता अभियान कैम्प करना अभी तक समिति के द्वारा यातायात से संबंधित लोगों को विभिन्न तरह के जागरूकता कैंप आयोजित करते हुए एक लाख लोगों को यातायात नियमों के प्रति अभी तक समिति जागरूक कर चुकी है l *सरकारी विभागों को अपना सहयोग देना* लोगों को यातायात नियमों के प्रति उत्तर सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना साथ ही मथुरा जनपद में परिवहन विभाग मथुरा के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के साथ यातायात पुलिस के द्वारा नवंबर महीने में मनाया जाने वाला यातायात माह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में सहयोग देते हुए उन कार्यक्रमों का संचालन करना और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विभिन्न तरह के सेमिनार आयोजित करते हुए समिति की टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन विभिन्न जगहों पर करना रहा है l *विभिन्न त्योहारों पर विशेष अभियान चलाना है* साल में रक्षाबंधन ,दीपावली,क्रिसमस के पर्व पर समिति के द्वारा विशेष अभियान चलाकर ऐसे महिलाओं महिलाओं को पुरस्कृत किया गया है उन्होंने समाज के लिए विशेष योगदान दिया इस अभियान के माध्यम से हेलमेट सिलाई मशीन और नए कपड़े के साथ मिठाई समय-समय पर भेंट की जा चुकी है l फोटो परिचय : ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता रजि उत्तर प्रदेश संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित विनोद दीक्षित

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close