ब्रेकिंग न्यूज़

मायके से नहीं आई पत्नी तो पेट्रोल लेकर ससुराल पहुंच गया पति, पहले पत्नी को जलाया फिर खुद किया आत्मदाह, दोनों की मौत

मायके से नहीं आई पत्नी तो पेट्रोल लेकर ससुराल पहुंच गया पति, पहले पत्नी को जलाया फिर खुद किया आत्मदाह, दोनों की मौत

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

यूपी के लखीमपुरखीरी की सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की अलसुबह युवक अपनी ससुराल पेट्रोल लेकर पहुंचा। उसने पहले पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फिर खुद को भी आग के हवाले कर दिया। ससुरालियों ने दोनों को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उनको बचाने में ससुराली खुद भी झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। जबकि सभी झुलसे हुए लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

 

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव ईसापुर धोबहा निवासी चंद्रिका ने अपनी बेटी रोमा देवी (26) की शादी करीब पांच साल पहले फरधान थाना क्षेत्र के गांव गुठना निवासी अजय (28) के साथ की थी। कुछ समय बाद रोमा ने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद से दोनों में अनबन चलने लगी। करीब एक साल पहले रोमा अपने मायके में आकर रहने लगी। बताया जाता है कि शनिवार की अलसुबह करीब चार बजे पति अजय पेट्रोल लेकर ससुराल पहुंच गया। ससुराली कुछ समझ पाते इससे पहले ही अजय ने अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डाल दिया और खुद पर भी पेट्रोल डाल दिया।

 

फिर पत्नी रोमा देवी को आग लगा दी। उसने खुद को भी आग के हवाले कर दिया। दंपति करीब 90 फ़ीसदी तक झुलस चुके थे। उनको बचाने में पूरा परिवार भी आग की लपटों की चपेट में आ गया था। जिला अस्पताल में दंपति को मृत घोषित कर दिया गया। सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने मौका मुआयना किया और जिला अस्पताल जाकर झुलसे लोगों से घटना की जानकारी हासिल की।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close