50 हजार का इनामी जीएसटी अफसर अजय कुमार गिरफ्तार, मथुरा के व्यापारी से लूटे थे 43 लाख रुपये
मथुरा के व्यापारी से लाखों रुपये की लूट में वांछित 50 हजार के इनामी फरार चल रहे जीएसटी अफसर अजय कुमार को मंगलवार को लोहामंडी पुलिस व एसटीएफ लखनऊ ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पुलिस को एक लाख रुपये, फर्जी आधार कार्ड और पांच मोबाइल व एक कार की चाबी मिली है।
इंस्पेक्टर लोहामंडी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मथुरा के व्यापारी प्रदीप अग्रवाल ने थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि जीएसटी अफसर अजय कुमार और शैलेन्द्र कुमार ने 30 अप्रैल को लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्हें डरा-धमकाकर कार में रखे 43 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने दोनों अधिकारियों व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मंगलवार को लोहामंडी पुलिस को सूचना मिली 50 हजार का आरोपी जीएसटी अफसर अजय कुमार ईदगाह बस स्टैंड पर कहीं जाने के लिए खड़ा है। शाम 4 बजे पुलिस ने बस स्टैंड पर पहुंचकर अजय कुमार को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपने नाम की पुष्टि की। पुलिस ने तत्काल उसको हिरासत में ले लिया। बीते तीन महीने से फरार चल रहे अजय कुमार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही थी। अजय के खिलाफ लोहामंडी थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने देर शाम अजय को जेल भेज दिया।
शैलेन्द्र कुमार अभी भी फरार
मथुरा के व्यापारी से 43 लाख की लूट के मामले में अजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस फरार चल रहे 50 हजार के इनामी दूसरे जीएसटी अफसर शैलेन्द्र कुमार की तलाश में जुट गई है। दोनों अफसरों के साथ लूट में सहयोग करने वाले सिपाही संजीव कुमार को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
प्राइवेट गाड़ी में एक्सप्रेस वे पहुंचे थे लूट करने
पुलिस ने बताया कि मथुरा के कारोबारी प्रदीप अग्रवाल पुत्र मोर मुकुट सिंघल ने 12 मई को थाना लोहामंडी में तहरीर देकर बताया था कि 30 अप्रैल की रात वह अपनी कार से लखनऊ एक्सप्रेस वे से गुजर रहे थे। रात 10.15 बजे पहले टोल पर जब कार रुकी तो एक सिपाही आया और कहा कि साहब बुला रहे हैं। प्राइवेट बुलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने जीएसटी अफसर कहकर उनकी कार की तलाशी ली। गाड़ी में 43 लाख रुपये रखे थे। आरोपी 43 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।