ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा की ब्लॉक प्रमुख ने मकान कुर्क होने पर मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र, सीएम आवास पर आत्मदाह की धमकी।

बड़ौत ब्लॉक प्रमुख ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पुलिस प्रशासन पर तमाम आरोप लगाते हुए बच्चों सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी गई तो अपनी बेटी के साथ सीएम आवास पर आत्मदाह कर लूंगी। जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन बागपत होगा।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

 

दरअसल बड़ौत ब्लॉक की प्रमुख अनीता तोमर पत्नी स्व. राजीव तोमर वाजिदपुर गांव की रहने वाली हैं। सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखकर बागपत पुलिस-प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सीएम को भेजे गए पत्र में उन्होंने बताया कि 18 नवंबर 1994 में वाजिदपुर गांव निवासी राजीव तोमर से शादी हुई थी।

बताया कि राजीव के माता-पिता का बाल्यकाल में ही निधन हो गया था। जिस कारण राजीव का पालन-पोषण उनके चाचा स्वर्गीय वीरबल सिंह ने किया था। बताया कि खुशहाल परिवार के बीच पति राजीव तोमर अपने चाचा के साथ बरखा ट्रांसपोर्ट, बरखा फाइनेंस और तंरग फाईनेस कंपनी चला रहे थे।

बताया कि वर्ष 1999 में शादी के पांच साल बाद परिवारिक संपत्ति का बंटवारा हो गया था। जिसके बाद हमें पुराने मकान से 50 मीटर की दूरी पर पुराना मकान मिला था। जिसके बाद पति ने पुराने मकान का पुन निर्माण कर वर्ष 2000 में अच्छा मकान बना लिया था और उसी में हम रह रहे थे। लेकिन रंजिश के चलते 2 अगस्त 2008 में पति की हत्या हो गयी थी।

 

करीब पांच माह पहले पुलिस ने उनके मकान को किया था कुर्क

अनिता का कहना है कि पांच माह पूर्व पुलिस ने उनके मकान को कुर्क कर दिया, जबकि उन पर कोई मुकदमा नहीं है। उनके देवर अनुज पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके चलते उनके देवर के मकान के साथ उनके मकान को भी पुलिस ने कुर्क कर दिया है। जबकि उनका मकान अलग है और उसके देवर अनुज का अलग है।

 

इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने डीएम व एसपी से मिलकर कई बार गुहार लगाई, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बात से आहत होकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी है।

 

वर्ष 2006 में पहली बार बनी थीं प्रमुख

बता दें कि वर्ष 2006 में पहली बार अनीता ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुई थीं। इस बार तीसरी बार अनिता भाजपा के समर्थन पर बड़ौत ब्लॉक प्रमुख बनी हैं।

 

ये बोले एसपी

एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि उनकी हाल ही में जनपद बागपत में तैनाती हुई है। यदि इस प्रकार की कोई कार्रवाई हुई है तो पुलिस ने नियमानुसार ही उच्चाधिकारियों के आदेश पर की होगी। फिर भी यदि मुझे कोई शिकायती पत्र ब्लॉक प्रमुख की तरफ से मिलता है तो प्रकरण की निष्पक्षता से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close