ब्रेकिंग न्यूज़वृन्दावन

कुंभ मेला परिसर में बांकेबिहारी महाराज के दर्शन एवं विप्र समाज के मुखारविंद से बरस रहा सरस रस, परमानंद की अनुभूति करा रहा है:- श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री

वृंदावन। कुंभ मेला परिसर में बांकेबिहारी महाराज के दर्शन एवं विप्र समाज के मुखारविंद से बरस रहा सरस रस परमानंद की अनुभूति करा रहा है मैं ब्रज के गौरवशाली इस अमृत महोत्सव से विशेष अभिभूत हूं।
उक्त उद्गार प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वृन्दावन कुम्भ मेला में समायोजित ब्राह्मण सेवा संघ शिविर में विराजमान ठा. श्रीबांकेबिहारीजी महाराज के दर्शन कर आनंदित होते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सेवा संघ शिविर में कुंभ कलश लिए गरुड़ जी महाराज की भव्य झांकी इस अद्भुत महोत्सव की शोभा में चार चांद लगा रही है। मैं इसके लिए विप्र समाज की सूझबूझ एवं मेला परिसर में सेवा कार्यो के लिए उन्हें बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं ।
ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष आचार्य आनंदबल्लभ गोस्वामी , ने ब्राह्मण सेवा संघ शिविर में संचालित यज्ञशाला चिकित्सालय एवं अन्य सेवा प्रकल्पों की जानकारी प्रदान की।
कार्ष्णि श्री नागेंद्र महाराज ने सरकार द्वारा वृंदावन में की गई कुम्भ व्यवस्थाओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि 2021 का
वृन्दावन कुम्भ ऐतिहासिक एवं अद्भुत है। बृजवासी इसके लिए प्रदेश सरकार के कृतज्ञ हैं।
आज शिविर के विभिन्न आयोजनों में भाजपा के उ. प्र. कार्यकारिणी सदस्य चेतन स्वरूप पाराशर, भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री ममता भरद्वाज, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम, निगम पार्षद अशोक शर्मा एवं रोमेक्स इंटरनेशनल के डायरेक्टर चौधरी शिशुपाल सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष गौतम ने भी भाग लिया इस अवसर पर पंडित चंद्र लाल शर्मा, पण्डित सत्यभान शर्मा, अनीता भारद्वाज एडवोकेट, शालिनी पराशर, पंडित जगदीश नीलम, सतीश शर्मा, आनंद द्विवेदी, पूर्ण प्रकाश कौशिक, चीनू शर्मा, आदित्य शर्मा,संजय पण्डित, भागवत शरणमहाराज, छैल बिहारी शर्मा, लाला व्यास, जे पी सारस्वत, नीरज गौड़, सर्वेश तिवारी, शशि शुक्ला, सविता भारद्वाज, नीलम गोस्वामी, हेमलता देवनाथ, सुनीता अग्निहोत्री, किरण बेदी, पार्वती गोस्वामी, प्रमोद गौतम आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close