ब्रेकिंग न्यूज़

प्रयागराज में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के पैतृक मकान पर बमबाजी, फैली सनसनी।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बेखौफ बदमाशों ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज अशोक भूषण के पैतृक मकान पर बमबाजी करने का मामला सामने आया है। कर्नलगंज के हाशिमपुर मोहल्ले में स्थित मकान पर एक के बाद एक दो बम फोड़ने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

जज के मकान पर बमबाजी की खबर से शहर में सनसनी फैल गई। कई थानों की फोर्स लेकर डीआईजी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। देर रात तक पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। अफसरों का कहना है कि बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।

न्यायमूर्ति अशोक भूषण सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज हैं। वह परिवार समेत कैंट क्षेत्र के अशोक नगर में रहते हैं। उनका पैतृक मकान कर्नलगंज के हाशिमपुर मोहल्ले में है। जहां उनके भाई और इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल भूषण परिवार समेत रहते हैं।

 

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे के करीब परिवार के सभी लोग घर के भीतर अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान एक के बाद एक दो धमाकों की आवाज आई। वह भागकर बाहर आए तो पता चला कि उनके मकान की दीवार पर बम फोड़ा गया है। घटना से सनसनी फैल गई।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close