अपराधदुनियामथुराव्यापार

1 करोड़ की लूट, 84 घण्टे, जांच में जुटी 10 पुलिस टीम, 25 लोग पुलिस हिरासत में, फिर भी पुलिस खाली हाथ। क्या पुलिस कर पायेगी इस लूट का खुलासा

1 करोड़ 5 लाख रुपए की लूट के खुलासे के लिए 3 दिनों से गली-गली की खाक छान रही मथुरा पुलिस अब भी खाली हाथ है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

कप्तान के सख्त तेवर के चलते जनपदभर की पुलिस अलर्ट मोड पर है। पूर्व में हुई घटनाओं से जुड़े बदमाशों और लुटेरों की कुंडली खंगाली जा रही है। बदमाशों का सुराग देने वाले को पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

दिनदहाड़े बाग बहादुर पुलिस चौकी के समीप कारोबारी अंकित अग्रवाल से 1.05 करोड़ की लूट को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नही खोल पाई है। एसएसपी के सख्त तेवर को देखते हुए न सिर्फ मथुरा शहर की बल्कि आसपास के थानों की पुलिस भी सरगर्मी से बदमाशों की तलाश में जुटी है। एसओजी समेत दस पुलिस टीमें इस काम में लगाई गई है। लेकिन फिर भी शातिर बदमाश पुलिस की पहुंच से दूर हैं।

पुलिस चौकी के समीप बड़ी लूट की घटना को लेकर लोग भी हैरान है। जबकि इससे पहले भी इसी पुलिस चौकी के समीप करीब छह माह पूर्व दो लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। बहरहाल एसएसपी के सख्त तेवर को देखते हुए पूरे जनपद की पुलिस और एसओजी टीम चार शातिर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

पुलिस पुरानी लूट की वारदातों में शामिल बदमाशों के रिकार्ड खंगाल रही है। पूर्व में हुई लूट में शामिल जो बदमाश जेल से बाहर हैं, उनकी भी कुंडली देखी जा रही है। वहीं सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे के आसपास के सीसीटीवी फुटेज सिर्फ घटना स्थल के ही नही खंगाले जा रहे हैं बल्कि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि बाइक सवार बदमाश कहां से चले और कहां तक वह सीसीटीवी की नजर में रहे। इसके शहर न सिर्फ बागबहादुर पुलिस चौकी क्षेत्र बल्कि कई अन्य क्षेत्रों के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी भी खंगालने में पुलिस लगी है।

इसके अलावा पुलिस ने वृंदावन से दस और मथुरा क्षेत्र से 9 व अन्य जगह से 6 संदिग्धों को उठाया है जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। कहने को तो एसओजी ने भी अपने मुखबिरों को अलर्ट मोड पर लगा दिया है। लेकिन मुखबिर मुखबिरी छोड़ दलाली में व्यस्त होने के कारण पुलिस के कोई काम नही आ रहे। पुलिस कप्तान ने इसके अलावा सर्विलांस और विभिन्न थाने, चौकियों पर तैनात तेज तर्रार इंस्पेक्टर और दरोगाओं के साथ-साथ अनुभवी अधिकारियों को घटना के खुलासे में लगाया है।
काबिलेगौर बात यह है कि इस घटना को लेकर आईजी आगरा रैंज नवीन अरोरा भी मथुरा में डट हुए हैं। सूत्रों की मानें तो वह लूट के खुलासे को लेकर हर दिन की प्रगति रिपोर्ट और पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी ले रहे हैं।
एसएसपी डॉ. गौरव गोवर ने भी बाइक सवार चारों लुटेरों के स्कैच जारी करने के साथ ही उनका पता बताने वाले को 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर दिया है। सोशल मीडिया पर बदमाशों की तस्वीर वायरल की जा रही है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close