अपराधदुनियामथुरावृन्दावनव्यापार

मथुरा में टोल पर भाजपा विधायक की गुंडई: कर्मचारी को मारा थप्पड़, 18 मिनट तक टोल किया फ्री, कर्मचारी टोल छोड कर भागे।

मथुरा जिले में शनिवार को बलदेव से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने नेशनल हाईवे स्थित महुअन टोल पर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने एक टोल कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। विधायक का कहना था कि टोल के कर्मचारी बेवजह वाहन रोकते हैं, जिसके कारण जाम लगता है और लोगों को परेशानी होती है। जबकि टोल प्रबंधन ने कहा कि किसी भी वाहन को 30 सेकंड से अधिक समय तक नहीं रोका जाता है। हंगामे के चलते करीब 18 मिनट तक टोल फ्री होने से वाहन निकलते रहे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

टोल प्रबंधन ने बताया कि दोपहर बाद करीब चार बजे भाजपा विधायक का काफिला आगरा की तरफ से मथुरा के लिए जा रहा था। विधायक के आगे जो गाड़ी थी, उसे टोल पर कुछ सेकंड के लिए रोककर एंट्री करने के बाद जाने दिया गया। इसके बाद जैसे ही विधायक की गाड़ी पहुंची तो सिग्नल नीचे आ गया और कुछ ही सेकंड में सिग्नल ऊपर हो गया। इसी पर भाजपा विधायक गुस्साए गए। उन्होंने गाड़ी से उतर कर टोल कर्मी को थप्पड़ मार दिया। कहा कि मेरी गाड़ी को टोल पर रोका गया।

पुलिसकर्मियों ने फ्री कराया टोल
भाजपा विधायक के कहने पर उनके साथ चल रहे पुलिस कर्मी व अन्य ने सभी टोल फ्री करा दिए और बिना टोल दिए करीब 18 मिनट तक वाहन गुजरते रहे। उसी दौरान विधायक ने कहा कि यहां तैनात कर्मचारी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। जाम लगने से लोगों को परेशानी होती है। विधायक ने वहां खड़े होकर डीएम और एसएसपी से ही शिकायत की। जब तक विधायक वहां रहे, जोर-जोर से चिल्लाकर हंगामा करते रहे।

 

टोल पर भाजपा विधायक पूरन प्रकाश – फोटो : अमर उजाला
टोल मैनेजर सज्जन कुमार ने बताया कि यहां पर किसी भी वाहन को 30 सेकंड से ज्यादा नहीं रोका जाता है। जिस वक्त भाजपा विधायक जा रहे थे, उस समय जाम भी नहीं था। इतना जरूर हुआ कि ऑटोमेटिक सिस्टम होने के कारण सिग्नल डाउन हो गया, जैसे ही एंट्री हुई तो सिग्नल अप हो गया। इसमें टोल कर्मियों की कोई गलती नहीं है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close