अपराधदुनियाब्रेकिंग न्यूज़मथुरामनोरंजनराजनीतीवृन्दावनस्वास्थ्य

मथुरा मे आॅन लाईन सेक्स वर्करों का आंतक, हनी ट्ेप में फंसा रही रहीश और शरीफजादों को। कही आप तो नही होने वाले उनका अगला शिकार। कही बन जाये फिर वो जाल जी का जंजाल

मथुरा। इस समय जनपद मथुरा पर आॅन लाईन सेक्स वर्करों की नजर है। बडी आसानी से उनके फेसबुक प्रोफाईल पर मथुरा, वृन्दावन, गोवर्धन व कोसी के बडे ओर रहीष लोगो को उनकी फ्रेंड लिस्ट मे देखा जा सकता है। वे इस बात से अनभिज्ञ है कि वे हनी टे्रप का षिकार होने वाले है। मथुरा वृन्दावन व गोवर्धन जैसे बडे शहरों से कुछ लोग इस जाल मे फंस भी चुके है व कुछ के लिये जाल बिछाया जा चुका है।
लम्बे समय से चले आ रहे लाॅक डाउन के चलते सेक्स वर्कर इस समय बेरोजगार है। ग्राहक न मिलने से उनका धंधा चैपट हो गया तो उन्होने पैसे कमाने का नया तरीका इजाद कर लिया है।
अब तक के घटनाक्रमों पर नजर डालें तो पता चलता है कि ये सेक्स वर्कर सबसे पहले फेसबुक पर फ्रेड रिक्वेस्ट भेजती है जब व्यक्ती रिक्वेस्ट असेप्ट कर लेता है तो मेसेंजर पर चेटिंग शुरू कर देती है। थोडी बहुत सेक्सी ओर पर्सनल बात करने के बाद ये व्हाटसअप बात करने के लिये आमंत्रित करती है। ओर व्यक्ती के लिये यहीं से हनी टे्रेप का जाल बिछना शुरू हो जाता है। वह कल्पना सागर मे गोते लगाने लगता है।
आप क्या करते है़? ंिसंगल हो या डबल? मेरिड लाईफ कैसी है? कुछ एक ऐसे ही सवालों के साथ बात सेक्स चेट तक पहुॅच जाती है। थेाडी बहुत इधर उधर की बात करने के बाद व्हाटसअप वीडियों काॅल के लिये कहा जाता है। फिर महिला खुद न्यूड होेते हुए चेट करने वाले व्यक्ती को न्यूड होने के लिये आमन्त्रित करती है। व्यक्ती महिला की रसभरी बातों मे फंसता चला जाता है उसे इतना भी होष नही रहता कि वह क्या कर रहा है। ओर वो भी न्यूड होते हुए पूरे आनन्द के सागर में डूब जाता हैं। ओर एक सुखद अन्त महसूस करने के बाद राहत की सांस ले भी नही पाता कि इतनी देर मे उसके व्हाटसअप पर एक वीडीयों आता है जिसमें उसकी कामदेव को भी मात कर देने वाली हरकते होती हैं। आनन्द के सागर मे से वह कब आफत के मरूस्थल मे आकर गिर पडता है उसे पता भी नही चलता। अभी वो सभंल भी नही पाता कि एक ओर मेसेज पैसों की मांग करते हुए का आता है। उस पर इतना मानसिक दबाब बना दिया जाता है कि वह सोच भी नही पाता कि वह क्या करें। वह अभी सोच ही रहा होता है कि इतनी देर मे तीसरा मेसेज आ जाता है कि जल्द ही आपने दिये हुए नम्बर पर रूपये पेटीएम नही किये तो आपकी ये प्यारी सी वीडीयों आपके इन फे्रन्डों के पास भेज दी जायेगी जिनमें एक प्रोफाइल आपके पत्नी के नाम की भी होती है। क्यों कि वे आपकों हनी ट्ेप में फंसाने से पहले इस बात का पूरा होमवर्क कर लेंते है कि कौन आपकी फेसबुक लिस्ट मे कितना करीबी है। डर के मारें बेचारा व्यक्ती अभी सेाच भी नही पाता कि वह क्या करें लगातार उस पर पैसे डालने का दबाब बनाया जाता है। अपनी जांन छुडाने के लिये वह हजारों रूपये ट्ांस्फर कर भी देता है लेकिन उसकी जान नही छूटती ओर उसे दुबारा तिबारा पैसे डालने के लिये मानसिक रूप से प्रताडित किया जाता है। व्यक्ति डरा सहमा सा पुलिस के पास जाने से भी डरता है ओर किसी से कह भी नही पाता। कहानी अब इससे आगे नही है। कहीं आप तो नही है इनके अगले षिकार, कहीं ये जाल आपके इर्द गिर्द तो नही बुना गया।
देखिये कही आपने हाल फिलहाल में ऐसी कोई फ्रेंट रिक्वेस्ट तो एसेप्ट नही की है। जो आपको आफत मे डाल दें। यदि है कोई महिला जिसे आप नही जानते ओर उसकी रिक्वेस्ट आप ने हाल फिलहाल में एसेप्ट की है। उसे तुरन्त डिलीट करें। मथुरा वृन्दावन गोवर्धन व कोसी के लोग बडी मात्रा में इनके षिकार हो चुके है। सावधान रहे सर्तक रहे हनी ट्ेप में फंसाने वाली इन महिलाओं से। ये कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है। ऐसी किसी भी समस्या का हल कानून की शरण है बस

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close