मथुरावृन्दावनस्वास्थ्य

66 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मथुरा शहर के CBSE BORD के एक स्कूल से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव, अकेले वृन्दावन से 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना लगातार अपना प्रभाव बढाता जा रहा है मथुरा मे भी हालात अब गम्भीर हो चले है पिछले दो दिन से लगातार 50 से अधिक केस निकल कर आये है। वृन्दावन की हालत भी चिन्ता जनक है पूरे जनपद मे निकलने वाले केसो में सबसे अधिक केस वृन्दावन से आये है। आज मथुरा जनपद मे कुल 66 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है जिसमे से अकेले वृन्दावन से 30 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव है। मथुरा शहर के एक सीबीएसई बोर्ड के विधालय से भी 5 लोगो की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आयी है। लगातार बढते संक्रमण से चारों ओर चिन्ता का माहोल बना हुआ। लोग इस बात की चर्चा भी कर रहे है कि कही दुबारा लाॅक डाउन की स्थिती पैदा न हो जाय। शासन प्रशासन लगातार इस बात पर जोर दे रहा है कि लोग सावधानी बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिससे कोरोना पर नियंत्रित किया जा सकें। जांच के साथ साथ टीकाकरण की गति को भी बढा दिया गया है। अब तक मथुरा जनपद मे कुल 7240 कोरोना पाॅजिटिव की रिपोर्ट आयी है जिसमें से 6867 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है, 116 की मृत्यू हो चुकी है इस समय जनपद मे 257 एक्टिव केस बताये जा रहे है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close