
फंदे से झूल प्रेमी ने की आत्महत्याः प्रेमिका ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत नाजुक, काम के दौरान हुई थी जान-पहचान
मथुरा में प्रेम-प्रसंग के चलते सोमवार की दोपहर प्रेमी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं प्रेमिका ने घर में ही जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जानकारी होने पर युवती को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
घटना मांट थाना क्षेत्र में नसीटी रोड की है। यहां रहकर जाबरा निवासी 25 वर्षीय सत्यभान सिंह उर्फ छिंगा मजदूरी करता था। यहां उसका एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम-प्रसंग के चलते सत्यभान ने ट्यूबवेल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं युवती ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि सत्यभान मांट में मजदूरी करता था। यहीं रहता भी था। यहीं एक युवती से उसकी जान पहचान हो गई। दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में जांच की जा रही है। बताया कि छत से पत्थर हटाकर शव को फंदे से उतारा गया है।
बताया कि पुलिस ने युवती के पास से जहरीले पदार्थ की पुड़िया भी बरामद की गई है। युवक के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है। मृतक के भाई प्रदीप ने तहरीर दी है। मामले में जांच की जा रही है। वहीं, युवती के चाचा का आरोप है कि मृतक सत्यभान ने जहर लाकर भतीजी को दिया था, जिसे उसने खा लिया है।