देश

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर_घर_तिरंगा अभियान के तहत चैतन्य बिहार में निकाली गई तिरंगा यात्रा, भारी मात्रा में जुटी भीड़

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर #हर_घर_तिरंगा #अभियान के तहत

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

चैतन्य बिहार वेलफेयर सोसाइटी एवं भारतीय जनता पार्टी, वृन्दावन के संयुक्त तत्वाधान मे तिरंगा यात्रा अध्यात्म पीठ से निकाली गई तिरंगा यात्रा बी एस धाम केशव धाम पुलिस चौकी, पापड़ी चौराहा 100 फुटा रोड से होती हुई बीएस धाम पर समाप्त हुई यात्रा में देश भक्ति से ओतप्रोत नारे व देशभक्ति के गीत संगीत से झूमते लोग जोश में नजर आए तिरंगा यात्रा भाजपा अध्यक्ष विनीत शर्मा व सोसायटी के सचिव सुधीर शुक्ला के नेतृत्व आयोजित की गई। भाजपा नगर महामंत्री प्राण बल्लभ दुबे सहित वृन्दावन नगर इकाई, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री नीलम गोस्वामी, भागवत प्रवक्ता श्यामसुंदर पाराशर, अशोक शास्त्री, सुरेश शास्त्री, विपिन बापू, आचार्य राजेंद्र, विष्णु शास्त्री, संत राजेन्द्र, आचार्य अवनीश, डॉ अनुरुद्ध, पार्षद मुन्ना निषाद, समाजसेवी प्रदीप बनर्जी, मदन गोपाल, शंकर शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक बंसल, प्रेम मंदिर व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष ठाकुर, रविन्द्र शास्त्री, प्रदीप बनर्जी, सुनील गौतम, मंजू शुक्ला, उमा द्विवेदी, अजय तिवारी बंटी अग्रवाल, तेहरा से पूर्व प्रधान पप्पू, मुखिया जी, ललित राजपूत, बुर्जा से हरेंद्र यादव, गया यादव, नरेंद्र यादव, सुखवीर यादव, आनंद वाटिका से पुनीत द्विवेदी, योगेश शर्मा, कृष्णा राजपूत, धीरेंद्र, गौ सेवक आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close