मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ ले जाते तीन गिरफ्तार, एक फरार। भारी मात्रा में मिलावटी पेट्रोल डीजल बरामद

कोसी पुलिस ने शाहपुर बुखरारी रोड से तीन युवकों को अवैध रुप से मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ गाड़ी से ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से गाड़ी, 700 लीटर डीजल व 300 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ, प्लास्टिक पाइप, पाइप रिंच बरामद कर आवश्यक वस्तु अधिनियम में चालान किया गया है। उपनिरीक्षक अमित आनंद शाहपुर बुखरारी रोड पर पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक हरियाणा से पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी कर यूपी में लाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया तो चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम अक्षय कुमार निवासी धानौता, साजिद निवासी पठैनी, तावडू, नूंह मेवात, सुंदर निवासी ढ़भाला, बरसाना बताया।
पूर्ति निरीक्षक छाता गौरव माहेश्वरी ने उक्त लोगों के खिलाफ़ कोसी थाने में 3/7 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
पूर्ति निरीक्षक गौरव माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की प्रातः 7 बजे जिला पूर्ति अधिकारी महोदय का फोन आया था कि कोसीकलां पुलिस ने मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ ले जाते तस्करों को पकड़ा है। उन्ही के आदेश पर यह कार्रवाही की गई है। एक व्यक्ति भाग जाने में सफल रहा है तीन गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जा रही है। अक्षय व सुंदर का कहना है कि वे तो गाड़ी में एक सवारी की तरह बैठे थे। गाड़ी के सामान से उनका कोई लेना देना नही। बरामद समान को शेरनगर के उचितदर विक्रेता कृष्णपाल के सुपुर्द कर दिया गया है।