: नोएडा में मंगलवार को निकाले गए बारावफात के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने वीडियो को सही माना और इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शामिल और लोगों की तलाश जारी है।
बारावफात के अवसर पर मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-8 में एक जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस के 13 सेकेंड और 17 सेकेंड के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिनमें कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। यह वीडियो बुधवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने सेक्टर-20 थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी और विशेषज्ञों से वीडियो की जांच कराई गई।
डीसीपी राजेश एस ने बताया कि जांच में यह वीडियो सही मिला है। इस जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इसको लेकर सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में तीन आरोपियों मौहम्मद जफर, समीर अली और अली रजा को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों को भी चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
बारावफात के जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार।