मथुरा में फिर हादसा: स्कूल के बच्चों के ले जा रही मैक्स पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलटी, मच गई चीख-पुकार
मथुरा में शनिवार की सुबह स्कूल के बच्चों के ले जा रही मैक्स पिकअप हादसे का शिकार हो गई। शहर के मयूर विहार में महाराणा प्रताप तिराहा के पास डिवाइडर से टकराकर मैक्स पिकअप पलट गई। इस हादसे में स्कूली बच्चों की चीख पुकार मच गई। बच्चों का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और बच्चों को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाला। हादसे में सात स्कूली बच्चे चौटिल हो गए।
दीनदयाल नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के 14 बच्चों को लेकर एक मैक्स पिकअप स्कूल जा रही थी। महाराणा प्रताप तिराहा के पास गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे बच्चों
में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बच्चों को सकुशल बहार निकाल लिया। इनमें 7 बच्चे चौटिल बताए जा रहे हैं। यह खबर बच्चों के घर तक पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई। हर परिवार अपने नौनिहालों को देखने के लिए पहुंच गए।
शहर कोतवाल विजय कुमार सिंह ने बताया कि गनीमत रही कि कोई भी बच्चा गंभीर घायल नहीं हुआ। डिवाइडर से टकराकर मैक्स पिकअप पलटी है। इसमें चालक की लापरवाही सामने
आई है। हालांकि इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है।
चालक की लापरवाही के कारण हुआ यह हादसा
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था। मोबाइल पर बात करने के कारण उसका ध्यान भटक गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई
और पलट गई।
बीते दिन हुआ था ये हादसा
बता दें बीते दिन कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। बच्चों को ले जा रही वैन का रेडिएटर अचानक फट गया। इस घटना में गर्म पानी और लोहे के टुकड़ों की चपेट में आए 2 बच्चे झुलस गए