
घटना थाना गोविंद नगर की बताई जा रही है। आरोप है कि थाना अंतर्गत एक बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा ने अपनी टीचर को रोते हुए आप बीती सुनाई । आरोप है कि उसने अपनी टीचर को बताया कि उसका पिता जो कि एक रिटायर्ड फौजी है उसका पिछले 4 साल से शारीरिक शोषण कर रहा है । जब वह 12 साल की थी सभी से उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म करना प्रारंभ कर दिया था। उसने अपनी पीड़ा अपनी मां को भी बताई लेकिन मां ने इस संदर्भ में उसकी कोई मदद नहीं की। जब यह अत्याचार हद से ज्यादा बढ़ गया तो उसे मजबूर होकर के अपनी टीचर को बताना पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज की अध्यापिकाओं की सूचना पर गोविंद नगर पुलिस आरोपी रिटायर फौजी को पकड़कर थाने ले आई है। लड़की की शिकायत पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज नही हुआ था।