ब्रेकिंग न्यूज़
घर में घुस युवती पर बोला जानलेवा हमला, ताऊ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज।
सुबह ग्राम कोयला में नामजद ने घर में घुसकर महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी घरेलू सामान तोड़कर भाग गये।
शनिवार को गांव निवासी युवती शिवानी घर पर अकेली थी। आरोप है कि तभी आये नामजद तीन युवकों ने उसके साथ गाली गलौज की। इसका विरोध करने पर नामजदों ने लाठी-डंडे आदि से मारपीट कर युवती को लहूलुहान कर दिया। बचाने को युवती ने शोर मचाया तो आरोपी घरेलू सामान को तोड़फोड़ कर भाग गये। बाद में घर पहुंचे परिजनों को घायल युवती ने घटना क्रम की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया तो परिजनों के साथ पुलिस ने युवती को उपचार के लिये भर्ती कराया। पीड़िता के ताऊ राम कुमार ने गांव के ही तीन नामजदों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।