मथुरा: बुआ से प्रेम संबंध की भनक लगने पर दोस्त की हत्या, 40 दिन तक 150 फीट गहरे कुएं में दबी रही लाश, ऐसे खुला हत्याकांड
मथुरा में लगभग 40 दिन पूर्व शहर के कृष्णानगर स्थित संजय नगर से लापता युवक का शव मंगलवार को वाटर वर्क्स कंपाउंड स्थित कुएं को 150 फीट खुदवाकर पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले का खुलासा दो दिन पूर्व हत्या में शामिल दो युवकों की गिरफ्तारी से हुआ था।
शहर कोतवाली के संजय नगर (कृष्णानगर) में रहने वाला वीरू (22) पुत्र तेजपाल 23 दिसंबर 2021 को अचानक घर से गायब हो गया था। इसकी गुमशुदगी उसके परिजनों ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। परिजनों के लगातार दबाव के चलते पुलिस ने जब इस मामले में छानबीन की तो पता चला कि लापता युवक इसी क्षेत्र में रहने वाले राहुल और रोहित के साथ अंतिम समय देखा गया था और यह तीनों ही नशे के आदी थे।
गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने दोनों युवकों का नाम सामने आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। जब इनसे पूछताछ की तो राहुल ने स्वीकारा किया कि बुआ से संबंधों को लेकर उसी ने वीरू की हत्या कर शव वाटर वर्क्स कंपाउंड स्थित कुएं में डाल दिया था। मंगलवार को पुलिस ने खुदाई करके सुबह शव निकलवाया। कोतवाल विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिस कुएं में शव डाला गया था, वह पूरी तरह से मलबे से भर चुका था और अब इस स्थान पर नगर निगम ने वाटर वर्क्स कर्मियों के लिए आवासीय कॉलोनी बनाई जा रही थी, जिससे यह कुआं समतल हो चुका था। देररात से शुरू की गई खुदाई के बाद युवक का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।