मथुरा विवाहिता हत्याकांड: पत्नी को गोली मारने के बाद मनाया जश्न, बेटा-बेटी ने बताई उस रात की दर्दनाक कहानी
मथुरा कोतवाली पुलिस ने अकबरपुर के पास से विवाहिता के हत्यारोपी ससुर और ननद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पति और सास की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने मृतका की बेटी और बेटे की तलाश कर नाना की सुपुर्दगी में दे दिया है।
13 जनवरी को चंचल (31) की शहर की मानस नगर कॉलोनी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतका के पिता राजन सिंह ने ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की तीन टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थीं। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि कोतवाल विजय कुमार सिंह व टीम ने अकबरपुर के पास से हत्यारोपी प्रताप सिंह (ससुर) और लवली (ननद) को गिरफ्तार कर लिया है। इनके साथ मृतका की बेटी सानवी (10) और वैदिक (7) को बरामद किया है। दोनों बच्चों को नाना की सुपुर्दगी में दे दिया है। पति दिनेश और सास शीतल की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। जल्द ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पत्नी की हत्या के बाद खूब हंसा, फिर पी जमकर शराब, बच्चों ने कोतवाली पुलिस को बताई शाम की सच्चाई
13 जनवरी की शाम को कमरे से गोली चलने की आवाज आई थी। उसके बाद पापा ने बाबा और अम्मा को बताया कि मार दिया। उसके करीब दो घंटे तक पापा शराब पीने के बाद खूब हंसते रहे। रात को करीब आठ बजे एंबुलेंस में अस्पताल ले गए थे। उससे पहले सभी ने घर में फैले खून को साफ भी किया। यह सच्चाई पुलिस को कोतवाली में बाबा और बुआ के पकड़े जाने के बाद सानवी व वैदिक ने बताई। मां की मौत से दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बच्चे कह रहे हैं अब उन्हें सोकर कौन उठाएगा और कौन नहलाएगा। साथ ही पढ़ाई भी कैसे करेंगे। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बच्चों से पूछताछ कर ली गई है। दिनेश की गिरफ्तारी के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।