मथुरा: भाजपा नेता डॉ. देवेंद्र शर्मा बने बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, समर्थकों में खुशी।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मथुरा के भाजपा नेता डॉ. देवेंद्र शर्मा को बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष नामित किया है। उनकी इस नियुक्ति पर भाजपा नेताओं व समर्थकों में हर्ष व्यक्त किया है। आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. देवेंद्र शर्मा सोमवार को सबसे पहले प्राचीन दीर्घविष्णु मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां भगवान को नमन करते हुए दीपदान कर आशीर्वाद लिया। मंदिर के महंत कांतानाथ चतुर्वेदी ने उनका स्वागत किया।
डॉ. देवेंद्र शर्मा बाबू शिवनाथ अग्रवाल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत है। वह भाजपा के जमीन से जुड़े नेताओं में गिने जाते हैं। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ते हुए देवेंद्र शर्मा महज 500 वोट के मामूली अंतर से चुनाव हार गये थे। इस चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप माथुर ने उनको हराया था। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको बड़ा दायित्व सौंपा है।