सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करना एक युवक को मंहगा पड़ गया। पुलिस ने अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष जगदीश शर्मा की तहरीर पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोंदा आटस निवासी एक युवक द्वारा फेसबुक पर डा. भीमराव अंबेडकर को जोड़ते हुए ब्राह्मण समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली। जिसके बाद विप्र समाज और विप्र संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष शास्त्रीनगर मथुरा निवासी जगदीश शर्मा द्वारा कोतवाली वृन्दावन में गोंदा आटस निवासी विष्णु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक समाज विशेष के विरुध्द अमर्यादित टिप्पणी करने पर ब्राह्मण संगठन शिकायत पर युवक के विरुध्द आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
इस संदर्भ में जब अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के अध्यक्ष जे पी शर्मा जी से बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्व समाज की शांति भंग करने के लिये इस तरह की घिनोनी और ओछी हरकते करते हैं। समाज मे द्वेष न फैले, ऐसे दुष्ट प्रवृति के लोगो को दंड मिले, इस आशय से मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। ब्राह्मण समाज का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।