मथुरा के थाना रिफायनरी क्षेत्र में 14 साल के किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह उसका शव लहूलुहान हालात में झाड़ियों में पड़ा मिला। उसकी हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस की टीमें घटना की जांच में लगी हैं।
मृतक किशोर की शिनाख्त हर्ष पुत्र कैलाश निवासी गांव बाद के रूप में हुई है। हर्ष केंद्रीय विद्यालय में 9वीं का छात्र था। बुधवार 11 बजे से लापता था। परिजन उसको ढूंढ़ रहे थे। इसी बीच गुरुवार सुबह झाड़ियों में उसका शव मिलने की सूचना मिली। किशोर का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।