17 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गांव में ऑनर किलिंग की चर्चा, ननिहाल पक्ष के लोगों ने परिजनों पर लगायें हत्या के आरोप
कोतवाली छाता के गांव नौगांव में 17 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का कहना दीवार पर लगी करीब 6 फ़ीट ऊंची खूंटी से फंदा लगाकर की आत्म हत्या।
गांव में ऑनर किलिंग की चर्चा, ननिहाल पक्ष के लोगों ने पुलिस को बुलाकर की पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगांव के पप्पन की 17 वर्षीय बेटी पल्लवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों का कहना है कि दीवार की खूंटी से स्वाफी का फंदा बनाकर पल्लवी ने आत्म हत्या कर ली है। जबकि पल्लवी के मामा दीपक का आरोप है कि 16 साल पहले उसकी बहन रजनी (पल्लवी की मां) की भी इसी तरह हत्या कर दी गयी थी। जिसमे नौगांव में पंचायत भी हुई थी। नौगांव की सरदारी के कहने पर उस समय उन्होंने कोई कानूनी कार्रवाही नही की गई थी। आज फिर उसकी भांजी के साथ वही कृत्य किया गया है उसके बहनोई पप्पन ने अपने भाईयों के साथ मिलकर पल्लवी की हत्या कर दी है।
आपको बताते चले कि फोन द्वारा दीपक की सूचना पर ही छाता पुलिस ने नौगांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया था व मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच में जुटी है। गांव में इस बात की चर्चा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर यह घटना घटित हुई है। चार पांच दिन पूर्व गांव के ही लड़के को लेकर परिजनों ने लड़की से मारपीट भी की थी।
इस संदर्भ में छाता कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि लड़की के ननिहाल पक्ष से फोन द्वारा सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची है, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया। घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।