महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट आया मीडिया के सामने, आनंद गिरि पर लगाए चरित्र हनन के आरोप
निरंजनी अखाड़े के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला लगातार उलझता ही जा रहा है। पुलिस ने महंत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके शिष्य योगगुरु आनंद गिरि, लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अब महंत के अंतिम संस्कार की भी तैयारियां की जा रही हैं। उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार यानी आज बाघंबरी गद्दी मठ में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। सीएम योगी और अखिलेश यादव सहित कई लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
आद्या प्रसाद तिवारी गिरफ्तार
महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी ने आद्या प्रसाद तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
सुसाइड नोट में बलवीर गिरि को सौंपी मठ और मंदिर की व्यवस्था
महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में बलवीर गिरि को मठ और मंदिर की व्यवस्था देखने को कहा है। उन्होंने लिखा है, प्रिय बलवीर गिरि मठ, मंदिर की व्यवस्था का प्रयास करना, जिस तरह से मैंने किया। इसी तरह से करना। नितेश गिरी एवं मणि सभी महात्मा बलवीर गिरि का सहयोग करना। परमपूज्य महंत हरिगोविंद गिरि एवं सभी से निवेदन है कि मढ़ी का महंत बलवीर गिरि को बनाना। महंत रविंद्र पुरी जी (सजावट मढ़ी) आपने हमेशा साथ दिया। मेरे मरने के बाद बलवीर गिरि का ध्यान दीजिएगा। सभी को ओम नमो नारायण
13 सितंबर को करने वाले थे सुसाइड
महंत नरेंद्र गिरि का जो सुसाइड नोट मीडिया के पास है उसमें ये भी लिखा है कि वह 13 सितंबर को भी आत्महत्या करने जा रहे थे लेकिन हिम्मत नहीं कर पाए। आज (20 सितंबर) जब हरिद्वार से सूचना मिली कि आनंद गिरी कंप्यूटर के माध्यम से किसी महिला या लड़की की फोटो को उनकी फोटो के साथ लगाकर उसे वायरल करने वाला है तो वह बेहद आहत हो गए।
मेरी हत्या के जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो- नरेंद्र गिरि
महंत नरेंद्र गिरि ने अपने आखिरी खत में लिखा है कि उनकी मौत की जिम्मेदारी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की है। पुलिस अधिकारियों से मैं अनुरोध करता हूं कि इन पर एक्शन लिया जाए। मेरी हत्या के जिम्मेदार उपरोक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि मेरी आत्मा को शांति मिले।
सुसाइड नोट आया मीडिया के सामने
महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट सामने आया है जिसमें उन्होंने आनंद गिरि पर बड़े आरोप लगाए हैं। नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में लिखा है कि आनंद गिरि ने कंप्यूटर के माध्यम से एक लड़की के साथ मेरी फोटो जोड़ी है जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला है। आनंद गिरि ने लिखा, इससे मेरे चरित्र के ऊपर भी तमाम सवाल होते हैं उससे मैं काफी आहत हूं। उन्होंने ये भी लिखा कि, आनंद गिरि द्वारा मेरे ऊपर और मठ के ऊपर जो भी आरोप लगाए गए उससे मैं काफी आहत हुआ।