दुनियास्वास्थ्य

मथुरा में डेंगू का प्रकोप: कोह में बच्ची और जचौंदा में बच्चे ने दम तोड़ा, प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली।

मथुरा जनपद में डेंगू ने पैर पसार दिए हैं। लगातार हो रहीं मौत से प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली है। मंगलवार को कोह में 7 माह की एक बालिका ने दम तोड़ दिया। अब तक गांव में 7 मौतें हो चुकी हैं। उधर गोवर्धन के जचौंदा में दो वर्षीय बालक की मौत हो गई। दोनों गांवों में दर्जनों लोग बीमार हैं। मंगलवार को गांव कोह में ग्रामीणों की जांच के लिए चार बूथ लगाए गए। इन पर कुल 276 सैंपल लिए गए। इनमें 97 जांचे डेंगू की, 136 कोविड की और शेष मलेरिया की करवाईं गईं।
गांव के राधेश्याम लड़की की बेटी सात माह की बेबी की भी बुखार से मौत हो गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. पारुल मित्तल ने बताया कि ग्रामीणों की घर-घर जाकर जांच की जा रही है और उनको आगाह किया जा रहा है। गांव में डेंगू बुखार लोगों पर मौत बनकर टूट रहा है। दूसरी ओर डीपीआरओ किरन चौधरी, एडीओ  संजीव शर्मा तथा ब्लॉक के कर्मचारी भी गांव पहुंचे और साफ सफाई करायी के सैनिटाइज मशीन द्वारा फ़ॉगिंग भी  पूरे गांव में कराई साथ-साथ सफाई का भी अवलोकन किया। गालियों में सफाई अभियान भी शुरू कराया। गांव का जायजा लेने अधिकारियों का भी सिलसिला जारी रहा। विधायक पूरन प्रकाश दूसरे दिन भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से नोकझोंक हुई।
जचौंदा में बीमारी का कहर एक बच्चे की मौत, 12 बीमार
थाना क्षेत्र के गांव जचौंदा में बीमारी का कहर बरपने लगा है। बुखार से एक 2 बर्षीय बच्चे की मौत हो गई, दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं। उनका प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मंगलवार को गांव जचौंदा से एक दर्जन से अधिक लोगों के बीमारी की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गया। ग्रामीण राघव ने बताया कि गांव में बीमारी से रोहित (2) पुत्र मोरमुकुट की मौत सोमवार को हो चुकी है।  दीपक वर्मा (22),रामदयाल (55), राजवती (40), मानू (28), आनन्द (32), दिगम्बर (24), मीरा (38), देवो (36), मीरा (36),नीलम (38), रिंकू,  (26), राजकुमार (26), बरसो(55), मनीष(8), मालती (28), पुष्पा (38) आदि बीमार हैं।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

जचौंदा में विगत दिनों स्वास्थ्य टीम ने कैंप लगाकर दवाई वितरण कराई गई थीं, गांव में कुछ लोगों को बुखार की शिकायत थी। बच्चे की मौत की जानकारी नहीं हैं।  – डॉ.बिमल उपाध्याय, चिकित्सा अधीक्षक राल

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close