ब्रेकिंग न्यूज़मथुरा

मथुरा के सिर्फ 24 कॉलेजों ही ले सकेंगे छात्रों का प्रवेश, ये है कारण, आगरा के विश्वविद्यालय ने समाप्त की कॉलेजों की सम्बद्धता

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध मथुरा के 128 में से 24 कॉलेज ही शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छात्रों का प्रवेश ले सकेंगे। कॉलेजों में आधारभूत सुविधाएं न होने पर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं, 31 कॉलेज ऐसे हैं, जिनको कमियां पूरा करने के लिए 23 अगस्त तक का समय दिया गया है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

 

विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि विधानसभा सदस्य पूरन प्रकाश की शिकायत पर मथुरा के सभी कॉलेजों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की जांच विश्वविद्यालय की ओर से समितियां बनाकर कराई गई। कुलपति, कुलसचिव और उच्च शिक्षा अधिकारी की ओर से समितियां बनाई गई थीं। जांच रिपोर्ट को कार्य परिषद में रखा गया। 29 जनवरी 2021 को रिपोर्ट शासन और विधानसभा में भेजी गई। इसके अनुसार 24 कॉलेजों की स्थिति संतोषजनक पाई गई।

 

वहीं, 31 कॉलेजों को कमियां पूरी करने के लिए पहले 30 जून 2021 तक का समय दिया गया। यह कहा गया है कि कमियां पूरी न करने पर सत्र 2021-22 के लिए 50 फीसदी सीट कटौती के साथ संबद्धता दी जाएगी। यह अवधि 23 अगस्त तक बढ़ा दी गई। अब इस अवधि तक जो कॉलेज कमियां पूरी नहीं करेंगे, उनको 50 फीसदी सीटों पर ही प्रवेश लेने की अनुमति दी जाएगी।

68 कॉलेजों की संबद्धता अग्रिम आदेशों तक स्थगित

आगरा जिले के 68 कॉलेजों की संबद्धता अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। इनको कमियों को पूरा करने के लिए कोई समय भी नहीं दिया गया है। इस सूची में श्रीमती लीला देवी कॉलेज, बल्देव, मथुरा का नाम भी शामिल हैं। बीएससी जूलॉजी की परीक्षा में एक वीडियो वायरल हुआ था। जो कि इसी कॉलेज का बताया जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से इसकी जांच कराई जा रही है।

 

पांच कॉलेजों की संबद्धता समाप्त की जाएगी

प्रभारी कुलपति ने बताया कि शासन और विधानसभा के निर्देशों के अनुसार मथुरा के पांच कॉलेजों की संबद्धता समाप्त भी की जाएगी। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।

ये 24 कॉलेज प्रवेश के लिए पात्र मिले

1. बीएसए कॉलेज, 2. केआर कॉलेज, 3. केआर गर्ल्स कॉलेज, 4. आरसीए गर्ल्स कॉलेज, 5. इंस्टीट्यूट ऑफ ओरिएंटल फिलॉसफी, वृंदावन, 6. केआरटीटी कॉलेज, 7. राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट, 8.  राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एजूकेशन, 9. एबीएस कॉलेज, छाता, 10. वूडरक डिग्री कॉलेज, 11. डीपी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट, चौमा, 12. एएसएम महाविद्यालय, एनएच-टू, जैत, 13. कृष्णा कॉलेज, बरसाना रोड, नंदगांव, 14. भूदेवी माता महाविद्यालय, पैगांव, 15. चक्लेशर सिंह एजूकेशनल इंस्टीट्यूट, भरतपुर रोड, धनगांव, 16. एसडीएस डिग्री कॉलेज, कोसी खुर्द, 17. चंदनवन इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन, 18. जसवंत सिंह भदौरिया कन्या महाविद्यालय, कोसी खुर्द, 19. किशन प्यारी शुक्ला कॉलेज, 20. भदौरिया कॉलेज एजूकेशन, कोसी खुर्द, 21. पूरन गोपाल शुक्ला एकेडमी, मुंडेसी, 22. पूरन गोपाल शुक्ला नेशनल कॉलेज ऑफ लॉ, मंडेसी, 23. लोटस शिक्षण संस्थान कोसी खुर्द, 24. पंडित लोकमणि शर्मा स्वतंत्रता सेनानी राजकीय महाविद्यालय माट।

 

सभी कॉलेजों में सीटों के अनुरूप ही प्रवेश

विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि सभी संबद्ध कॉलेजों को आवंटित सीटों के अनुरूप ही प्रवेश लेने की अनुमति दी जाएगी। कोई कॉलेज सीट से अधिक प्रवेश नहीं ले सकेंगे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close