ब्रेकिंग न्यूज़वृन्दावन

श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कल 23 जुलाई को स्थापना दिवस मनाया जाएगा धूमधाम से

श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर रखी गई बैठक।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

आनंद वाटिका स्थित श्री त्रिवेणी देवी हेतराम अग्रवाल सेवा सदन मैं श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास की बैठक की अध्यक्षता करते हुए न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देवमुरारी बापू ने कहा श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास सफलता की असीम ऊंचाई को प्राप्त कर चुका है 23 जुलाई को श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास का प्रथम स्थापना दिवस है आज उसकी तैयारी की बैठक रखी गई है जिसमें कानपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामकृष्ण मिश्रा जी और उनके सहयोगियों ने बैठक में हिस्सा लिया। इसके साथ ही आज रात्रि में कानपुर दिल्ली आदि के राष्ट्रीय पदाधिकारी वृंदावन पहुंच जाएंगे जो कल की मीटिंग में शामिल होंगे, 23 जुलाई स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी के गुरु एवं पुरोहित जगतगुरु योगेश्वराचार्य इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर अतुलेश्वर धाम दिल्ली से मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। आचार्य देवमुरारी बापू ने बताया कि ट्रस्ट मजबूती के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थल पर शाही ईदगाह के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की तैयारी में लगा हुआ है इसमें 23 प्रदेश के संत महात्मा महामंडलेश्वर जुड़े हैं साथ ही ट्रस्ट को चार अखाड़ों का समर्थन प्राप्त हुआ और 22 सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है। ट्रस्ट से अब बृजक्षेत्र के लोग भी जुड़ चुके हैं। इस क्रम में गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव, बलदेव, मथुरा, से ब्रज के बहुत सारे लोग जुड़े हैं जो 23 जुलाई की मीटिंग में शामिल होंगे।

इस अवसर पर मीटिंग में उपस्थित कानपुर से- राम केवल मिश्र प्रदेश प्रमुख राष्ट्रीय गौ रक्षक दल, रामकृष्ण मिश्र, दिगंबर कुणाल गिरी निरंजनी अखाड़ा, साध्वी सुनीता अग्निहोत्री, वृंदावन नगर अध्यक्ष श्री राम शुक्ला जी, राजबहादुर मिश्रा, विजय गोयल राया, मिथिलेश कुमार शर्मा, श्री संत जी,लक्ष्मण, पूनम शर्मा, ठाकुर राजपाल सिंह,राजेश कुमार, तारक सिंह,राहुल श्री ऐ जे, श्री केतन, अंकित, आदित्य आदि उपस्थित रहे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close