ऐसे काम करता था राज कुंद्रा का गिरोह ,मड आइलैंड के आलीशान बंगले पर शूट की जाती थीं पोर्न फिल्में
पोर्न फिल्में बनाने के मामले में फंसे बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर धीरे-धीरे खुलासे हो रहे हैं। राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि Porn फिल्मों को बनाने और उन्हें कुछ एप के जरिये पब्लिश करने में राज कुंद्रा शामिल थे। वे इस काम से लाखों करोड़ों की कमाई करते थे।
रंगे हाथों पकड़ी गई थी राज की टीम
इस एप का नाम हॉटशॉट्स एप (Hotshots app) है। जिसपर अश्लील सामग्री (porn films) पोस्ट की जाती थी। बकायदा इसके लिए व्हाटसप ग्रुप भी बनाया गया था, जिसमें हर दिन की कमाई और नुकसान का हिसाब रखा जाता था। मुंबई क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मड गांव में एक किराए के आलीशान बंगले में अश्लील फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने छापा मारा। टीम ने मौके पर देखा कि एक न्यूड वीडियो की शूटिंग चल रही थी।
राज कुंद्रा की टीम शॉर्ट फिल्म, वेब सीरीज या टीवी सीरियल में काम दिलाने के बहाने लड़कियों को ऑडिशन के लिए बुलाती थी। इस काम से ये लोग लाखों करोड़ों रुपये कमाते थे। इस धंधे में शामिल पोर्न प्रोडक्शन हाउस और कंपनियां भी लाखों की कमाई करती थीं। इन फिल्मों की शूटिंग मड आइलैंड पर स्थित एक बंगले पर की जाती थी। एक्टर्स को मॉडल्स को यहां बहला फुसला कर लाया जाता था। आखिरी मिनट में पूरी स्क्रिप्ट बदल दी जाती थी।
अगर कोई बाद में फिल्म करने से मना करता था तो बंगले के किराए को लेकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। इस बंगले में कई कमरे थे, जहां अलग अलग शूटिंग की जाती थी। मॉडल्स से कहा जाता था कि अगर वे इसमें काम नहीं करेंगे तो उन्हेें इसकी भरपाई करनी पड़ेगी। कई मॉडल्स ने इस डर में सेमी न्यूड और न्यूड फिल्में शूट कीं।
मॉडल्स से कहा जाता था कि यहां वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है और राज कुंद्रा वेबसीरीज को प्रोड्यूस कर रहे हैं। यहां सिर्फ उन लोगों को ही रखा जाता था जो हर काम करना जानते हों। ऐसा इसलिए किया जाता था ताकि इस काम में कम से कम लोग ही शामिल हों।
कई मॉडल और अभिनेत्रियों ने राज कुंद्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा को लेकर शिकायत भी की थी। शर्लिन ने तो कहा था कि उनकी वजह से वो पोर्न इंडस्ट्री में आ गईं।
अभिनेत्री और मॉडल सागरिका शोना सुमन का आरोप है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पीए उमेश कामत ने उन्हें न्यूड फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था। उमेश ने वीडियो कॉल के जरिये उनका ऑडिशन लेते समय न्यूड ऑडिशन की बात कही थी लेकिन सागरिका ने इसे करने से मना कर दिया था। इस साल फरवरी महीने में गहना वशिष्ठ को पोर्न फिल्म की शूटिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।