दुनियाब्रेकिंग न्यूज़मथुरा
मथुरा में बारिश के दौरान कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, खेत में काम कर रहे किसान की मौत
मथुरा जिले के थाना नौहझील क्षेत्र में रविवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी। गांव मकरंदगढ़ी के बाहर आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे युवा किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
रविवार को दोपहर गांव मकरंदगढ़ी निवासी नेत्रपाल (उम्र 26 वर्ष) पुत्र करुआ उर्फ कारे सिंह अपने खेत में धान की पौध रोपाई का काम कर रहा था। तभी अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी।
कुछ देर बाद ही आकाशीय बिजली ने खेत में काम कर रहे किसान नेत्रपाल को चपेट में ले लिया। इससे किसान ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े। घटना की जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।