विवादों में चम्पत राय, नगीना बिजनोर में श्रीकृष्ण गौशाला की भूमि पर अवैध कब्जा कराने में आया नाम, अपने परिजनों की मदद का आरोप,
चम्पत राय पर राम मन्दिर भूमि खरीद में घोटाले के आरोप लगने के बाद, कृष्ण गोपाल डिग्री काॅलेज नगीना का मामला दोबारा से सुर्खीयों मे आ गया है जिसमें चम्पत राय पर अपने परिजनों को मदद करने का आरोप अलका लाहोटी ने लगाया था श्रीकृष्ण गौशाला की संचालिका अल्का लोहाटी ने बताया कि कृष्ण गोपाल डिग्री काॅलेज को मान्यता दिलाने में चम्पतराय जी के पत्र की भूमिका थी। यद्दपि
अलका लाहोटी चंपत राय जी के सादगी भरे जीवन से आज भी प्रभावित है, अलका के अनुसार वे कॉलेज के पक्ष में पत्र लिखने को गलती मानते है लेकिन उन्होने इस गलती को भी सुधारने का कोई प्रयास नही किया। उनके चचेरे भाई कृष्ण अवतार अग्रवाल विधालय की प्रबन्ध कमेटी में है। उनको लाभ पहुचाने के लिये चम्पत राय जी ने सिफारिश भी की।
आपकों बताते चले कि इंडोनेशिया से गौशाला की जमीन को बचाने आयी अल्का लाहोटी की गौशाला में करीब 150 से अधिक गायें है जिनके भरण पोषण में 3 लाख रूपये से अधिक का खर्च आता है जिसे वे स्वयं वहन करती है। अल्का लाहोटी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला की भूमि पर अवैध रूप से श्रीकृष्ण डिग्री काॅलेज बना दिया गया जिसके विरोध में वे वर्षो से रूहेलखण्ड विश्वविधालय व कोर्ट के चक्कर काट रही है। लेकिन न्याय नही मिला है। विधालय की प्रबन्ध कमेटी के लोग अदृश्य शक्ति के दम पर मामले को उलझाये पडे है। ये अदृश्य शक्ति कौन है आप अंदाजा लगा सकते हैं।
एक बार विष्वविधालय के कुलपति के द्वारा महाविधालय की सम्बद्वता रद्द कर दी थी जिसे कोर्ट में कुलपति महोदय के रिव्यू के लिये भेज दिया था। वर्तमान कुलपति महोदय ने पुराने निर्णय को स्थगित कर दिया। मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है। एक बार राज्यपाल स्तर से भी जांच हो चुकी है जिसमें प्रबन्ध कमेटी भूमि के मालिकाना हकबसे सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज नही दिखा पायी। फिर भी दबंगई से वे गौषाला की भूमि पर अवैध कब्जा जमाये बैठे है।
चम्पत राय बंसल नगीना के ही रहने वाले हैं ओर उनके चचेरे भाई कृष्ण अवतार अग्रवाल प्रबन्ध कमेटी में पदाधिकारी है। जो शासन प्रशासन से सांठ गांठ कर मामले को उलझाये हुए है।