पुण्यतिथि: सुशांत सिंह राजपूत केस में कब क्या-क्या हुआ, कहां रुकी है सीबीआई जांच
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पुण्यतिथि है। सुशांत को गुजरे एक साल हो गए लेकिन उनके फैंस आज भी उनके लिए न्याय का इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर दिन हैशटैग चलाए जाते हैं और सवाल पूछा जाता है कि आखिर सुशांत केस में सीबीआई की जांच कहां रुकी हुई है। हाल ही में सीबीआई की तरफ से कहा गया था कि इस मामले में एजेंसी बहुत ही गहराई से जांच कर रही है। इस केस से जुड़े सभी चश्मदीदों से पूछताछ कर मामले को समझा है और ये पता लगाने की कोशिश की है कि एक्टर की मौत सुसाइड की वजह से हुई या फिर उनकी हत्या की गई थी।
सुशांत केस में मुंबई पुलिस से शूरू हुई जांच अभी तक सीबीआई के हाथ में है लेकिन सुशांत सिंह की मौत के पीछे क्या वजह थी इसका खुलासा नहीं हो सका है। आपको बताते हैं कि सुशांत सिंह के निधन के बाद क्या-क्या घटनाएं घटी थीं…
14 जून की दोपहर को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से पूरा देश हिल गया। किसी को समझ ही नहीं आ रहा था कि करियर में बुलंदियों को छू रहे सुशांत ने फांसी लगाकर जान क्यों दी। सुशांत की मौत के करीब मिनटभर में ही ये बात लोगों के सामने आई कि उन्होंने आत्महत्या की है।
मुंबई पुलिस ने बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत अवसाद से पीड़ित थे। सुशांत के घर से डिप्रेशन की दवाईयां मिली थी, जिसके आधार पर मुंबई पुलिस ने थ्योरी बनाई कि सुशांत ने अवसाद की वजह से आत्महत्या की।
15 जून को सुशांत का पूरा परिवार मुंबई पहुंचा, जहां अभिनेता को अंतिम विवाई दी गई। इस दौरान सबसे पहले रिया चक्रवर्ती सुशांत के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचीं। भारी बारिश के बीच सुशांत का अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में किया गया।