देशब्रेकिंग न्यूज़

यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही 2022 का चुनाव लडेगी भाजपा, नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें खारिज, षडयन्त्रकारियों को एक बार फिर योगी की पटखनी, योगी को सीएम बनने से रोकने की भी भरसक की गयी कोशिश

यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही 2022 का चुनाव लडेगी भाजपा, नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें खारिज, षडयन्त्रकारियों को एक बार फिर योगी की पटखनी, योगी को सीएम बनने से रोकने की भी भरसक की गयी कोषिष

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

भाजपा नेताओं की बेठक के बाद स्पष्ट हो गया है कि 2022 का विधान सभा चुनाव सीएम योगी के नेतृत्व में ही लडा जायेगा। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्ीय महासचिव संगठन बी एल संतोष ने कोरोना के प्रभावी प्रबन्धन की प्रसंषा करते हुए यूपी में नेतृत्व परिवर्तन के अफवाहों को खारिज कर दिया है। केन्द्र में आंकलन यह है कि योगी यूपी में पार्टी के लिये सबसे अच्छे नेता है। क्यों कि वह अपने शासन माॅडल के साथ वहां बेहद लोकप्रिय है।

आपको बता दें कि पिछले एक हफते से सत्ता के गलियारों मे इस बात की चर्चा थी कि यूपी मे नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। योगी को हटाकर ब्रहामणों को संतुष्ट करने के लिये किसी ब्राहमण चेहरे को मुख्यमन्त्री बनाया जा सकता है। इन अटकलों को ओर हवा तब लगी जब मोदी के खास नोकरशाह रहे ए के शर्मा एमएलसी चुन कर यूपी विधान सभा पहुंचे।

लेकिन एक बार फिर योगी योद्वा बनकर उभरें उन्होने अपने विरोधीयों को एक बार फिर चारों खाने चित कर दिया।

लोग योगी आदित्यनाथ में मोदी की छवि देखते है ओर मोदी के बाद देश का प्रधानमन्त्री भी मानते है। इस बात का दारोमदार इस बात पर भी निर्भर करेगा कि योगी 2022 में किस तरह का प्रदर्शन विधान सभा चुनाव में करते है।

एक बात तो तय है कि दिल्ली में बैठे कुछ नेताओं को अब नीद नही आयेगी।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close