ब्रेकिंग न्यूज़
CBSE Board 12th Exam 2021: राज्यों की मांग, डेढ़ घंटे की हो परीक्षा, परीक्षा से पहले छात्र व शिक्षक सभी को लगे टीका।
सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक के बाद 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में प्रतिक्रिया दी गई है। वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र, गोवा एवं अंडमान और निकोबार सरकार द्वारा छात्रों और शिक्षकों के लिए कोरोना टीके की मांग की गई है।
29 राज्य ने किया विकल्प-बी का चुनाव
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि परीक्षा पर सहमति जताने वाले 32 राज्यों में से 29 ने बैठक में प्रस्तावित बी-विकल्प का चयन किया है। वहीं राजस्थान, त्रिपुरा और तेलंगाना ने विकल्प ए यानी मौजूदा फॉर्मेट में ही परीक्षा आयोजित कराने पर सहमति जताई है।