सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं होंगी आयोजित: 1 जून को होगी विधिवत घोषणा

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आयोजित होंगी. किस फॉर्मेट में होगी, कब होगी, कैसे होगी, इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री निशंक 1 जून को देंगे. 1 जून को 12वीं की सीबीएससी परीक्षा की तारीखों का एलान होगा. सूत्रों की माने तो पिछले साल कोविड प्रोटोकॉल में जैसे जुलाई में परीक्षा हुई थी इस बार भी जुलाई में होने की संभावना है.
सूत्रों के हवाले से- सभी राज्यो को कहा गया है कि 3 दिनों के अंदर राज्य परीक्षा कराए जाने को क्या चाहते है, इसकी लिखित जानकारी शिक्षा मंत्रालय को भेजे.
इससे पहले पेरेंट्स एसोसिएशन ने ना केवल सीबीएसई और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को कैंसल करने की मांग की थी.
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया था. 4 मई से होने वाली कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. बोर्ड ने कहा था कि छात्रों को सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के शुरू होने से कम से कम 15 दिन पहले नोटिस दिया जाएगा.
इसके अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को केंद्र से कहा कि विद्यार्थियों का टीकाकरण करने से पहले 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराना बड़ी भूल साबित होगी. सिसोदिया ने यह सुझाव शिक्षा मंत्रालय द्वारा बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में दी.
माना जा रहा है कि सरकार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पर अंतिम निर्णय ले सकती है, जो कोरोना वायरस की दूसरी महामारी की वजह से स्थगित कर दी गई थी.