देशब्रेकिंग न्यूज़

अब सन्त आनंद गिरि का अपने गुरु पर – परिवार से रिश्ते रखने का आरोप, गुरुजी ने परिवार को बांट दिए करोड़ों

सन्त के भेष में ये दौलत के भूखे भेड़िए किस तरह भोली भाली जनता को उल्लू बनाकर पैसे ठगते हैं और फिर उन पर ऐश करते हैं। कहने को ये विरक्त सन्त होते हैं। जिनका सन्यास धारण करने के बाद घर गृहस्थ व परिवार से कोई सम्बन्ध नही रह जाता लेकिन ये पूरे परिवार को मठ या मन्दिर में ही बुला लेते हैं। मठ मन्दिर का पूरा पैसा परिवार पर लुटाते हैं। ये कोई कहानी नही है बल्कि हकीकत है जो 2 कथित सन्तो की लड़ाई में खुलकर सामने आ रहा है
अब ये वो वाक्या सुनिये।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और मठ बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि पर उनके शिष्य स्वामी आनंद गिरि की ओर से लगाए जा रहे आरोपों की झड़ी टूटने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को स्वामी आनंद गिरि ने दो टूक कहा कि मठ के पैसों की जिस कदर बर्बादी हो रही है, उसे रोकना और उजागर करना मेरा धर्म है और मैंने वही किया। मुझ पर परिवार से जुड़ाव का आरोप लगाने वाले गुरु जी स्वयं परिवार के मायामोह में आकंठ डूबे हैं। उनका संकल्प था कि मैं मरूंगा लेकिन मठ को बर्बाद करके।

आनंद गिरि ने कहा, पिता से लेकर परिवार के अन्य सदस्यों तक के नाम पर करोड़ों की लुटाई है और उनसे रिश्ता भी बनाए रखा है। पिता के नाम पर हंडिया के गिर्दकोट के आमीपुर में सरयू प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज बनवाया, जिसके स्वयं गुरुजी  संरक्षक हैं। भाइयों अशोक सिंह, आनंद सिंह और अरविंद सिंह के नाम पर झूंसी में 6000 वर्ग फीट जमीन खरीदी।

मोहिउद्दीनपुर रोड पर भाइयों अशोक सिंह और आनंद सिंह, दोनों के नाम से तीन-तीन हजार वर्ग फीट की जमीन और छतौना में भी इन्हीं दोनों के नाम पर जमीन खरीदी है। वहीं दादरी, नोएडा में भाई अरविंद सिंह के नाम पर 3000 वर्ग फीट की जमीन है। यह सिलसिला यहीं नहीं थमा मठ और अखाड़े का तमाम सोना-चांदी भाई-भाभी के नाम से हंडिया के एक बैंक के लॉकर में सुरक्षित रखा गया है।
ऐशोआराम में खूब जमकर लुटाए गए मठ-मंदिर के पैसे
स्वामी आनंद गिरि ने कहा है कि गनर, गाड़ी और सेवकों पर तमाम पैसे खर्च करने के अतिरिक्त गुरुजी ने न सिर्फ अपने अनेक शिष्यों, विद्यार्थियों के नाम पर अनेक मकान बनवाए,जमीनें खरीदीं बल्कि उनकी शादियों में होने वाले डांस पर भी रुपयों की गड्डियां लुटाई गईं। यह सब मठ, मंदिर के पैसों की खुलेआम बर्बादी नहीं तो और क्या है?

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close