मुख्यमंत्री ने दिया आदेश:- ज्यादा बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट में दर्ज हो एफआईआर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों में मरीजों से इलाज के नाम पर हो रही मनमानी और अवैध वसूली पर रोक लगाने और सख्त कार्रवाई के आदेश जिलाधिकारी को दिए हैं। जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री से अस्पतालों की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा, मथुरा व अलीगढ़ जनपद के आकस्मिक दौरा किया था,जहां उन्हीने कोरोना से सम्बंधित प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।
दौरे पर आयेमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को शिकायते मिलीं की , कोविड अस्पतालों में दो-दो दिन में 5 से 10 लाख रुपये मरीजों से वसूले जा रहे हैं। अस्पताल तय कीमतों पर इलाज उपलब्ध नहीं करा रहै। गरीब मरीजों के लिए इलाज मुश्किल हो रहा है। अस्पतालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही। सीएम ने जिलाधिकारी से पूछा, तो उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायतें प्राप्त होने पर दो बड़े अस्पताल के खिलाफ शिकायत बिठा दी गयी है। जांच अधिकारियों को 1 हफ्ते में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जोलाधिकारी को आदेशित किया कि मरीजों की हर शिकायत की जांच कराई जाए। कोई अस्पताल अगर तय कीमतों से अधिक वसूली करता है तो उसके विरुद्ध महामारी एक्ट में एफआईआर दर्ज कराएं।
उन्होंने डीएम को कार्रवाई की छूट देते हुए कहा कि हर मरीज को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। जो भी अस्पताल इसके आड़े आएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।