मथुरा
युवाओं ने मनाई भगवान परशुराम जी की जयंती

युवाओं ने मनाई भगवान परशुराम जी की जयंती
चौमुहां – ब्रजनगरी मथुरा के गांव सिहाना में शनिवार के दिन कोरोना गाइडलायंस का ध्यान रखते हुए भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई । आयोजन के दौरान उपस्थित सरदारी नेे कहा कोरोना जैसी महामारी से बचने के अपने घरों में सुरक्षित रहें । इस मौके पर भगत आर्मी से खगेन्द्र सिसोदिया , जगेश सिसोदिया , रामावतार यादव , व सरदारी की तरफ से दीपक भारद्वाज , नीरु पहलवान , अमित सिसोदिया, प्रताप सिसोदिया , ठाकुर मनहोर प्रधान जी, राम पण्डित जी ,अमित पंडित जी ,विपनपण्डित जी आदि लोग मौजूद रहे ।।