किसान मजदूर नेता चैधरी अजीत ंिसह का निधन, कोरोना संक्रमण के चलते हुआ निधन, पिछले हफ्ते गुरूग्राम के निजी अस्पताल मे हुए थे भर्ती गुरूवार की सुबह राष्ट्ीय लोक दल के राष्ट्ीय अध्यक्ष चैधरी अजीत सिंह का निधन हो गया। वे पिछले हफते ही कोरोना संक्रमित हो गये थे। संक्रमण के चलते उन्हे मेदांता मे भर्ती कराया गया था। कल बुधवार केा उनकी हालत नाजुक होन लगी। संक्रमण उनके फैफडों मे पूरी तरह फैल गया था।डाॅक्टरों ने अपना पूरा प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नही हुए। गुरूवार की सुबह उनका देहात हो गया। चैधरी अजीत सिंह के निधन की खबर सुनकर किसान मजदूर व रालोद मे शोक की लहर दौड गयी। रालोद के कार्यकर्ता व नेता अपने अध्यक्ष की मौत की खबर सुनकर हतप्रभ थे।
रालोद के जिलाध्यक्ष चै रामरस पाल पौनिया ने कहा कि चैधरी साहब के जाने के बाद किसान, मजदूर व राष्ट्ीय लोकदल अनाथ हो गया है। चैधरी साहब हम सभी का सम्बल थे।
आगे उन्होने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं की इच्छा अपने नेता के अन्तिम दर्शन करने की है लेकिन दिल्ली मे लाॅकडाउन व यूपी हरियाणा मे कोरोना की पाबंदियां होने के कारण बहुत अधिक लोगो के जाने मे समस्यायें आयेंगी।