केडी मेडीकल काॅलेज कसेगा शिकंजा? लगातार मिल रही शिकायतो को देखते हुए डीएम ने जांच कमेटी की गठित, हर आम ओ खास को बुलाया बयान दर्ज कराने के लिये
के डी मेडीकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल अकबरपुर मथुरा पर प्रशासन ने शिंकजा कसने का मन बना लिया है। सोमवार की घटना की खबर सोशल मीडीया पर वायरल हाने के बाद जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल ने जांच समिति का गठन किया है जिसमें जाॅइन्ट मजिस्टृेट दीक्षा जैन व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आलोक कुमार को जगह दी है। इसके साथ साथ जिलाधिकारी मथुरा द्वारा सूचना प्रसारित कराई है कि कोई भी पीडित, संस्था, व्यक्ति, दल, केडी मेडीकल काॅलेज मे होने वाली अनियमितताओ व अवैध वसूली को लेकर यदि अपने लिखित या मौखिक बयांन दर्ज कराना चाहते है तो वह सात मई को कलक्टृेट स्थित नगर मजिस्टृेट कार्यालय मे 11 बजे आकर दर्ज करा सकते है।
लगातार केडी मेडीकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल की शिकायतें आ रही थी आरोप है कि वहां पहुचने वाले मरीजों से उपचार के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है एक मरीज से प्राईवेट रूप ओर उपचार के नाम पर 5 लाख से 10 लाख रूपये तक लिये जा रहे है। इसमें भी मरीज के बचने की कोई गारण्टी नही होती। सोमवार को केडी मेडीकल काॅलेज में उस समय हंगामा हो गया जब खेमचन्द के परिजन खेमचन्द की कोरोना से मृत्यू की सूचना पर खेमचन्द्र का शव लेने के लिये केडी मेडीकल काॅलेज पहुचे थे। शव के चेहरे को खोलकर देखा तो चेहरे के आस पास खून देखकर परिजन चीखने लगे। पजिजनों ने हाॅस्पीटल पर शरीर की चीर फाड करने का आरोप लगा लिया। परिजनों को आरोप था कि हाॅस्पीटल मे भर्ती करने से पहले उनसे मोटी रकम वसूली गयी। शव के साथ छेडछाड कर अंगो की तस्करी की बात कहने लगे। इस आशय को वीडीयो व खबर सोशल मीडीया पर वायरल होने लगी। मंगलवार को जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चलह ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच समिति का गठन कर दिया व सार्वजिनक सूचना के आधार पर हर आम ओ खास को बयान दर्ज करने के लिये 7 मई को नगर मजिस्ट्रृेट के कार्यालय मे बुलाया है जो बयान दर्ज कराना चाहे।