दुनियाराजनीती

चैमुहां ब्लाॅक में 18 प्रधान प्रत्याशी विजयी घोषित, 23 के भाग्य का फैसला होना शेष, देर रात तक चलेगी मतगणना

चैमुहां ब्लाॅक में 18 प्रधान प्रत्याशी विजयी घोषित, 23 के भाग्य का फैसला होना शेष, देर रात तक चलेगी मतगणना
शाम सात बजे तक चैमुहां ब्लाॅक के 41 गांवों के प्रधान प्रत्याशीयों में से 18 के भाग्य का फैसला हो चुका है वही अभी 23 गांवो को प्रधान मिलने बाकी है। चैमुहां ब्लाॅक के जिला पंचायत का यदि हम जिक्र करें तो इसमे पूर्व रूपेण वार्ड 15 व 16 आता है जिसमें वार्ड 15 से पूर्व मन्त्री ठा तेजपाल सिंह की पत्नी जीत की ओर अग्रसर है वही वार्ड 16 से त्रिवेनी पत्नी सोनपाल बडे भारी अन्तर से जीत रही है वे अपने निकटम प्रतिद्वन्दी बसपा प्रत्याशी से 10 हजार वोटो से आगे चल रही है। ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि त्रिवेनी की जीत जनपद मे सर्वाधिक मतों से होने की सम्भावना है। शाम सात बजे तक विजयी हुए प्रत्याशी निम्न प्रकार है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

1- तातार पुर। रामगुपाल
2- बिडावली। मोहित कुमार
3- देवपुरा। नारायण सिंह
4- पाली। बदन सिंह
5- शहदपुर। परशुराम
6- कोंकेरा। श्रीमती निर्मल
7- अहूरी। कमलेश
8- डाहरौली। जगदीश
9- बरौली। गंगासिंह
10- बिलोड़ा। सुरेश खान
11- अस्तोली रूपचंद
12- बझेड़ा। जुगलकिशोर
13- पसौली। महिपाल
14- बाजना। इंदल
15- डिरावली। धनपाल
16- जावली गीता
17- गांगरौली ओमप्रकाश
18- भरतिया। महेन्द्र सिंह

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close