मेरठ. राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह (Chaudhary Ajit Singh) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इस बात की जानकारी उनके बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ मेरे पिता चौधरी अजित सिंह जी और बड़ी बेटी साहिरा कोरोना संक्रमित पाय गए हैं. उनके पैरामीटर्स सामन्य हैं और चिकित्सकों की सलाह अनुसार दोनों का उपचार जारी है.’
इस बीच आरएलडी एक समर्थक ने कहा कि चौधरी साहब योद्धा हैं जल्द ठीक होंगे. बेटी साहिरा भी जल्द ठीक हो जाएगी! जयंत जी उनका ख्याल रखें. इस बीच एक अन्य समर्थक ने कहा कि किसान मसीहा जल्द ठीक होकर हमारे बीच होंगे. साहिरा को ढेर सारा प्यार और जल्द ठीक होने की कामना.