मथुरा में कोरोना का तांडव, 350 संक्रमितों की आयी रिपोर्ट, मथुरा में हाॅस्पीटलों में नहीं है खाली बेड। कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत के इन्तजार के अलावा नही है दूसरा रास्ता। हमारी अपील घर पर रहें सुरक्षित रहें।

मथुरा में कोरोना का तांडव, 350 संक्रमितों का आंकडा पार, मथुरा में हाॅस्पीटलों में नहीं है बेड खाली। कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत के इन्तजार के अलावा नही है दूसरा रास्ता। हमारी अपील घर पर रहें सुरक्षित रहें।
कोरोना ने अपना रोद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है अपने पिछले साल के सारे रिकाॅर्ड तोडते हुए कोरोना विकराल रूप धारण करने लगा हैं। एक ही दिन में 350 से अधिक केस प्रशासन के लिसे चिंता का विषय बना हुआ है। शासन प्रशासन की ढुलमुल नीति कोढ मे खाज का काम कर रही है। वृन्दावन कुम्भ ने दो हफते पहले ही अपने परिणाम दिखाने शुरू कर दिये थे जब औसतन 100 केस प्रतिदिन निकल रहे थे। इस हफते से हरिद्वार कुम्भ के परिणाम आने शुरू हो गये है। रविवार की शुरूआत 350 से अधिक केसों के साथ की है। आने वाले दो हफतों जब हरिद्वार कुम्भ का परिणाम अपने शबाब पर होगा उसके बाद लोकतन्,त्र का महाकुम्भ अपने शुरूआती दौर मे होगा। पंचायत चुनावो के परिणामों की घोषणा के साथ ही अपने आगाज का संकेत दे चुका होगा। ओर मई समाप्त होते होते अपने पूरे शबाब पर पहुच जायेगा। मथुरा में
आज की स्थिती ये है कि अस्पतालों मे बेड नही है। आॅक्सीजन पिछले तीन दिन से उपलब्ध नही है। मई में जब यह तीनो कुम्भों की शक्ति के साथ जब प्रहार करेगा तो जनता सिर्फ मौत का तांडव देखेगी। पूरे परिवार के परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट मे नजर आयेगे। लोग मानवता की दुहाई देंगे। लेकिन तब तक शायद मानवता दम तोड चुकी होगी। हमार उददेश्य आपकों डराना नही सावधान करना हैं। कोरोना से सुरक्षा केवल घर मे रह कर हो सकती हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद इलात शायद ही मिल पायें।
इस लिये हम आपके से निवेदन करते है घर पर ही रहें। अति आवश्यक कार्य से ही बाहर जाये। घर से बाहर निकलतेे समय मांस्क अवश्य पहने, घर मे आकर तुरंत खुद को सेनेटाइज करें, साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोयंे। हर चीज के लिये सरकार के भरोसे न रहें। जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें।