
सेना भर्ती घोटाला में सीबीआई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छह लेफ्टिनेंट कर्नल समेत कई अधिकारियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
सीबीआई ने सेना भर्ती घोटाले के सिलसिले में देश में कई जगहों पर छापेमारी की है। सीबीआई की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि आज कुल 30 जगहों पर छापेमारी की गई है। इनमें बेस अस्पताल, छावनी, सेना के अन्य प्रतिष्ठानों, कपूरथला, भठिंडा, दिल्ली, कैथल, पलवल, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, विशाखापत्तनम, जयपुर, गुवाहाटी, जोरहाट और चिरांगों शामिल हैं।
सीबीआई का कहना है कि लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, नायब सूबेदार, सिपाही आदि सहित 17 सैन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के माध्यम से अधिकारियों और अन्य रैंकों की भर्ती में रिश्वत और अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।